उत्तरकाशी में सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. अब तक 9 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है… सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने मजदूरों का स्वागत किया है…
जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सुरंग की खुदाई जैसे ही पूरी हुई वैसे ही उनको बाहर निकाल लिया गया है।
स्थानीय मीडिया की माने तो 800 मिमी व्यास के पाइप के जरिए सभी मजदूरों को बाहर खींचकर निकाल लिया गया है। आज से सुबह से पूरे देश की नजरें यही पर टिकी हुई थी और आखिरकार सुरंग में खुदाई को पूरा कर लिया गया और एनडीआरएफ की टीम पाइप के माध्यम मजदूरों के पास पहुंची और उनको बाहर निकालने में कामयाब रही।
इसके बाद मजदूरों को फौरन एंबुलेंस में भेजा गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान सुरंग के अंदर मजदूरों के परिजनों को भेजा गया है ताकि उनको सर्दी के हिसाब कपड़े पहुंचाये गए। पूरा देश सभी मजदूरों के लिए दुआ कर रहा था और वहीं उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया पर पीएम मोदी की भी पैनी नजर थी।
वो लगातार इस पूरी घटना का अपडेट ले रहे थे। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर लिखा, 17 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद उत्तराखंड की सिल्कयारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को निकाला जा रहा है।
सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत….
धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत। pic.twitter.com/bF4hupYDMa
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) November 28, 2023
पूरा देश श्रमिकों के उल्लेखनीय लचीलेपन और धैर्य को सलाम करता है. देश पूरी रेस्क्यू टीम के समर्पण, कौशल और दृढ़ता की भी सराहना करता है और उन्हें तहे दिल से धन्यवाद देता है।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, कि मैं खुश हूं क्योंकि सिल्कयारा टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है।