Wednesday - 30 October 2024 - 9:39 PM

उत्तराखंड : भाजपा को झटका देने की तैयारी में हैं ये मंत्री

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत आज मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उन्होंने इस्तीफे की मौखिक घोषणा कर कैबिनेट की बैठक को बीच में ही छोड़ दिया था। उनके इस्तीफे के ऐलान के साथ राज्य में फिर सियासी भूचाल आ गया।

 

सरकारी प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए बजट जारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी।

शुक्रवार को रात में सचिवालय में सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक चल रही थी। अचानक कैबिनेट मंत्री हरक रावत ने कोटद्वार मेडिकल कॉलेज का मसला उठा दिया और फिर वह भरी कैबिनेट में मेडिकल कॉलेज के लिए बजट जारी न करने पर इस्तीफा का ऐलान करते हुए बाहर निकल गए।

हालांकि कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह सीधे निकल गए। रात लगभग सवा दस बजे यह घटनाक्रम हुआ।इसके बाद कैबिनेट बैठक आधे में ही स्थगित हो गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जब सचिवालय से अपने आवास के लिए निकल रहे थे तब पत्रकारों ने उनसे हरक के इस्तीफे को लेकर सवाल किया तो वे कुछ बोले बगैर ही अपनी गाड़ी में बैठ गए।

पत्रकारों से बातचीत में सरकारी प्रवक्ता व कैबिनेट मंत्री उनियाल से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें रावत के इस्तीफे की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए पांच करोड़ भी कैबिनेट ने जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : जया बच्चन को लेकर BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा-‘अब नर्तकी भी देने लगी श्राप’

यह भी पढ़ें : भावुक हो बोले फारूक अब्दुल्ला, मुसलमान होना ही गुनाह है

यह भी पढ़ें : हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास लेने का किया ऐलान

 

उधर, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी ने 2017 में कांग्रेस सरकार को गिराने का जो पाप किया था, उसका फल बीजेपी को मिल गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि हरक सिंह रावत के कांग्रेस में आने की कोई जानकारी अभी तक उनके पास नहीं है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी कहा कि हरक सिंह के कांग्रेस में आने को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हरक सिंह रावत के इस्तीफा नहीं दिया है।

यह भी पढ़ें : मोदी-योगी को लेकर ओवैसी ने ऐसा क्या कहा कि मच गया बवाल, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : केजरीवाल के ‘कमजोर सरकार’ के बयान पर CM चन्नी ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच यूपी में भी नाइट कर्फ्यू

वहीं मंत्री हरक सिंह रावत के साथ रायपुर के बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के भी भाजपा छोडऩे की सूचना है। हालांकि, उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है।

उन्होंने कहा, मैंने सुना है कि मंत्री हरक सिंह ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। मैं इस बात की सच्चाई और कारण पता करने के लिए मंत्री के घर जा रहा हूं।

उधर, विधायक उमेश शर्मा काऊ के घर के बाहर शक्रवार देर रात तक सन्नाटा पसरा रहा। मीडिया कर्मियों ने जब उनके घर का गेट खटखटाया है तो उनका बेटा घर से बाहर आया। बेटे का कहना है कि विधायक जी ने कोई इस्तीफा नहीं दिया वह भाजपा में हैं और भाजपा में ही रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com