Sunday - 27 October 2024 - 11:02 PM

कौन लेगा त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह ?

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

उत्तराखंड की सरकार पर छाए हुए संकट के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज दिल्ली से वापस देहरादून पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज शाम चार बजे सीएम त्रिवेंद्र  और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मोर्या की मुलाकात हो सकती है।

राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि उत्‍तराखंड के राजनीतिक संकट को देखते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी आलाकमान मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है। ऐसे में अब राज्यपाल से मुलाकात कई संकेत दे रही है। चर्चा ये भी है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत इस दौरान अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के सभी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में पार्टी के कई विधायकों और मंत्रियों ने त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उसी के बाद से ही उत्तराखंड की सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

ये भी पढ़े :  गोलीकांड में भाजपा सांसद के बेटे ने पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप

ये भी पढ़े :  ससुराल में पत्नी को पहुंची हर चोट के लिए पति जिम्मेदार : सुप्रीम कोर्ट

पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली से पर्यवेक्षकों को भेजा गया, उसके बाद बीते दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में आए। दिल्ली में उत्तराखंड सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी सांसद अनिल बलूनी समेत कई नेताओं से मुलाकात की।

Uttarakhand minister Satpal Maharaj, family members test positive for  coronavirus - The Economic Times

सूत्रों की मानें तो उत्तराखंड में सीएम बदलने की तैयारी की रूपरेखा लिखी जा रही है। ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह पार्टी धन सिंह रावत या सतपाल महाराज के नाम पर नए सीएम के तौर पर विधायको के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। अगर इन दोनों नेताओं पर सहमति नही बनी तो केंद्र की तरफ से नैनीताल लोकसभा सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के नाम बढ़ाये जा सकते है।

भारतीय जनता पार्टी को उत्तराखंड से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, अगर पार्टी त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में जाती है तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़े :  ससुराल में पत्नी को पहुंची हर चोट के लिए पति जिम्मेदार : सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!

यही कारण है कि पार्टी मंथन करने के बाद कोई बड़ा फैसला लेने के मुकाम पर पहुंची है। त्रिवेंद्र सिंह रावत से खफा विधायकों की शिकायत रही है कि उनकी अगुवाई में सरकार और संगठन के बीच कनेक्शन टूट-सा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com