जुबिली न्यूज डेस्क
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के लोगों को लिए राहत की खबर है। अब लोगों को आरटीओ दफ्तर में इधर-उधर भागदौड़ नहीं करन पड़ेगी। जल्द ही आरटीओ ऑफिस में कई काउंटर के बदले एक ही विंडो पर कई सारे कार्य किए जाएंगे। इसे सिंगल विंडो सिस्टम का नाम दिया गया है।
बता दे कि सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से वाहनों के पंजीकरण, टैक्स जमा करना, सेल-परचेज, चालान निस्तारण आदि के लिए अलग-अलग काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा। एक ही काउंटर पर ये सारे काम हो जाएंगे। पहले काम के लिए एक काउंटर से दूसरे काउंटर पर भटकना पड़ता है। अगर एक ही काउंटर पर यह काम हो जाता, तो भटकना नहीं पड़ेगा। आरटीओ में सिंगल विंडो सिस्टम लागू होने से काफी राहत मिलेगी। लोगों को फिर इधर-उधर भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें-ये कंपनी सबसे पहले लॉच करने जा रही है 5G, जल्द उठा सकेंगे लाभ
देहरादून के आरटीओ दिनेश पठोई ने जानकारी दी कि आम जनता को सहूलियत देने के लिए जल्द ही सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया जाएगा और एक ही काउंटर पर वाहनों से जुड़े सारे काम होंगे। ऑफिस में भीड़ न हो, इसके लिए एक विंडो पर दो कर्मचारी काम करेंगे।
ये भी पढ़ें-लिंगायत मठ के महंत ने की ये भविष्यवाणी मोदी समर्थको को कर देगी परेशान