Saturday - 2 November 2024 - 3:54 PM

उत्तराखंड : हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, नदी में समा गया टेम्पो, 8 की मौत

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा सडक़ हादसा होने की सूचना है। स्थानीय मीडिया के अनुसार यात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित हो गया जिसके बाद अलकनंदा नदी में जाकर समा गया है। बताया जा रहा है कि इस सडक़ हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल है।

स्थानीय मीउिया के अनुसार घटनास्थल पर रेसक्यू ऑपरेशन शूूरू कर दिया गया है और लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। घटना हादसा बद्रीनाथ हाईवे पर रेंतोली के पास हुई है।

मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है और मदद के लिए लोग आगे आये है लेकिन हादसे के बाद पूरे इलाके में अफऱा-तफरी मच गई. लोग मदद के लिए चीख पुकार करने लगे. जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

बताया जा रह है कि टेम्पो में करीब 17 लोगों के सवार होने की खबर है और पानी का बहाव इतना ज्यादा तेज है कि लोगों को रेस्क्यू ऑपरेशन में मुश्किलों का सामना करना पउ़ रहा है। एसपी डॉ विशाखा

अशोक भदाणे ने इस हादसे की पुष्टिï की है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है और इस दर्दनाक हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा- ‘जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com