जुबिली स्पेशल डेस्क
देहरादून। उत्तराखंड के 45 साल के पुष्कर सिंह धामी ने रविवार की शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। इसके साथ ही उत्तराखंड के 11 मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। उन्होंने राजभवन में शपथ ली है। धामी के अलावा, सतपाल महराज, हरक सिंह रावत ने भी शपथ ली है।
हालांकि उनके मुख्यमंत्री को लेकर सुबह से कई तरह की खबरे आ रही थी। जानकारी के मुताबिक उनके सीएम बनने को लेकर कई नेता नाराज थे।
इससे पूर्व पुष्कर सिंह धामी रविवार की शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं लेकिन उनकी ताजपोशी पहले बीजेपी के कुनबे में बगावत होने की खबर थी। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिश के घर पर लगातार बैठकों का दौर जारी था।
प्रदेश प्रभावरी दुष्यंत कुमार भी इस मीटिंग में मौजूद थे, धन सिंह रावत, यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल आकर जा चुके थे।
उत्तराखंड से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी के वरिष्ठों की नाराजगी केवल उनके सीएम बनाने पर है। खबरों की माने तो अब भी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिश के घर पर लगातार बैठकों का दौर जारी था।
BJP MLA Pushkar Singh Dhami sworn-in as the next Chief Minister of Uttarakhand, at a programme in Raj Bhawan, Dehradun pic.twitter.com/FFQcbU0gQ0
— ANI (@ANI) July 4, 2021
जानकारी के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी के सीएम बनने से पार्टी के कुछ सीनियर नेता सहज नहीं नजर आ रहे थे। कयास तो यहां तक लगाये जा रहे था कि कुछ नेताओं ने खुलकर उनका विरोध किया थाहै और अपनी शिकायत लेकर दिल्ली पहुंच गए थे। उनमे सतपाल महाराज का नाम सबसे ऊपर है और उनके साथ 35 विधायक साथ थे।
वहीं पुष्कर सिंह ने शपथ लेने से पहले पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि नये सीएम को बीजेपी के कुनबे में आम राय नहीं बनी थी और कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कोई गुप्त बैठक की है, इस तरह की खबरे आ रही है।
यह भी पढ़ें : यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : 45 सीटों पर सपा-भाजपा में सीधा घमासान
यह भी पढ़ें : …तो इस वजह से भाजपा ने तीरथ सिंह रावत को हटाया !
Chief Minister-designate Pushkar Singh Dhami meets former Uttarakhand Chief Ministers Tirath Singh Rawat and Trivendra Singh Rawat.
Dhami was appointed as the Uttarakhand BJP legislature party leader yesterday. He will be sworn in as Uttarkhand CM today. pic.twitter.com/uuBcqojPRG
— ANI (@ANI) July 4, 2021
यह भी पढ़ें : इस्तीफ़ा देने वाले हैं उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने खारिज की पत्रकार की ज़मानत याचिका
उधर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत से भी बातचीत कर मामले को शांत कराने की कोशिश की है।
इतना ही नहीं अमित शाह ने दोनों से बातचीत कर नये सीएम को पूरा सहयोग करने के लिए कहा गया है। इससे पुष्कर नाम पर सभी में आम राय बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी नाम पर मुहर लगायी गई है। पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायक हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री पद छोडऩा पड़ा है। उन्होंने कल रात को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को लेकर भले ही कई सवाल उठ रहे हो लेकिन बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में संवैधानिक संकट पैदा हो गया है।