लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर टीम ने प्रथम आल इंडिया अंतर जिला हैण्डबाल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। तेलगांना में गत 25 से 29 मई के मध्य हुई आल इंडिया अंतर जिला हैण्डबाल प्रतियोगिता में पूरे देश की कुल 50 टीमो ने प्रतिभाग किया जिसमे उत्तर प्रदेश की तीन टीमो ने प्रतिभाग किया।
उत्तर प्रदेश की सुलतानपुर टीम ने अपने अच्छे प्रदर्शन से प्रतियोगता के फाइनल में प्रवेश किया एवं वारगंल की टीम से मात्र तीन गोल के अंतर से 25-28 से हार गयी और रजत पदक प्राप्त किया।
सुलतानपुर की टीम एवं कोच श्री प्रवीन मिश्रा का आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर यूपी हैण्डबाल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देष्वर पाण्डेय एवं अन्य पदाधिकारियो ने स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द सिहं यादव भी उपस्थित रहे।