- 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैण्डबॉल चैंपियनशिप मेें करेगी प्रतिभाग
लखनऊ। मानवेंद्र यादव को हैदराबाद (तेलंगाना) में होने वाली आगामी 37वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक हैण्डबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है। चयनित टीम सोमवार को हैदराबाद के लिए रवाना हो गयी।
टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने की।
उन्होंने बताया कि हैदराबाद (तेलंगाना) में आगामी 7 से 11 अक्टूबर तक होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की तैयारियों को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी भी मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश की टीम 201़9 में इंदौर में हुई पिछली चैंपियशिप में कांस्य पदक विजेता रही थी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम कोच मो.तौहीद व अरविंद यादव बनाए गए है।
उत्तर प्रदेश की चयनित टीम
- गोलकीपर: ज्ञान गौरव गुप्ता (गोरखपुर), शैलेश गौड़ ( प्रयागराज), अभिषेक यादव (मिर्जापुर),
- राइट बैक: मनीष कुमार (गोरखपुर) दीपक भारती (वाराणसी), अनुभव सिंह (प्रयागराज),
- लेफ्ट बैक: शुभम सिंह (लखनऊ), हरिनाथ राजभर (मऊ),
- सेंटर बैक: शुभम चौहान (साई), रजनीश लोधी (बुलंदशहर), धीरज कुमार (गोरखपुर),
- राइट विंग: हिमांशु कुमार (गोरखपुर), रजनीश यादव (अमेठी),
- पिवोट: मानवेंद्र यादव (गोरखपुर) रजनीश यादव (वाराणसी), दिव्यांश गुप्ता (मऊ),
- लेफ्ट विंग: दिनेश कुमार सिंह (वाराणसी), मनीष भारद्वाज (मऊ),
- टीम कोचः मो.तौहीद, अरविंद यादव।