स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम पर खेली जा रही है अखिल भारतीय डाक फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को (14-1) से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए है।
इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में तमिलनाडु ने ओडिशा को (1-0) से हराया। दूसरे दिन पर्यवेक्षक मोहम्मद रफीक खौस तौर पर मौजूद थे। तमिलनाडु की ओर से अश्विन ने 32वें मिनट में गोल किया।
उत्तर प्रदेश की ओर से भुवन जोशी ने 18, 20, 58, 67, व 69वें मिनट, सलमान ने 22, 29, 43, 49, व 65वें मिनट, वाज़िद अली ने 24 व 27वें मिनट, उदय थापा ने 34वें मिनट, राकेश ने 41वें मिनट में गोल किए।
26-02-2020 के मैच- पहला मैच केरल और दिल्ली के बीच होगा
दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच होगा।