Sunday - 27 October 2024 - 11:43 PM

देश के सबसे लम्बे गंगा एक्‍सप्रेस वे से जुड़ेंगे ये जिले

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश में कई एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है। इसमें पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का काम आधे से ज्यादा पूरा भी हो चुका है। इन दिनों एक्सप्रेसवे को प्रदेश सरकार इस साल के अंत तक शुरू कर सकती है।

इस बीच बनने जा रहे देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेसवे की लम्बाई को लेकर योगी सरकार ने और विस्तार देने जा रही है। अब ये एक्सप्रेसवे प्रयागराज से बढ़कर वाराणसी और मेरठ से बढ़कर हरिद्वार तक करने की तैयारी सरकार की है।

इसको लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने एक्‍सप्रेस वे के विस्‍तार का प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। दरअसल हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट में हाइवे-एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्यों को और विस्तार देने की योजना को देखते हुए योगी सरकार ने इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

मंगलवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्च बैठक में सीएम योगी ने गंगा एक्सप्रेस वे को मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक और प्रयागराज से वाराणसी तक विस्तार देने का प्रस्ताव जल्‍द तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

इस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद देश के सबसे लम्बे एक्सप्रेस वे की लम्बाई करीब 150 किलोमीटर तक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रयागराज से वाराणसी तक के विस्‍तार में गंगा एक्‍सप्रेस वे के जरिये पूर्वांचल और विंध्‍य क्षेत्र के कई जिलों में विकास की नई राह खुल सकती है।

गंगा एक्‍सप्रेस वे वाराणसी के साथ मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और चंदौली को भी जोड़ेगा। एक्‍सप्रेस वे विस्‍तार के साथ ही इन क्षेत्रों में उद्योग और पर्यटन के विकास की उम्‍मीदों का भी विस्तार हो सकता है। बता दें कि मौजूदा समय में गंगा एक्‍सप्रेस की लंबाई कुल 596 किमी. तय है। इसके निर्माण की लागत 36,402 करोड़ रुपये आंकी गई है ।

मौजूदा योजना के अनुसार गंगा एक्‍सप्रेस वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए प्रयागराज तक पहुंचेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण का जिम्मा यूपीडा को दिया गया है। गंगा एक्सप्रेसवे सिक्स लेन का होगा लेकिन आगे चलकर इसे 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़े : योगी सरकार किसानों को ऐसे बनाएगी आत्‍मनिर्भर

आत्मनिर्भर भारत अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को एक्सपोर्ट हब बनाने की योजना है और हाल ही में पेश हुए आम बजट में एक्‍सप्रेस वे प्रोजेक्‍ट को विस्‍तार देने के प्राविधान को देखते हुए योगी सरकार ने वाराणसी के जरिये पूर्वांचल की दिल्‍ली सहित देश के अन्‍य हिस्‍सों से कनेक्टविटी को मजबूत करने के लिए गंगा एक्‍सप्रेस वे को विस्‍तार देने की योजना बनाई है। इससे कोलकाता से लेकर दिल्ली तक वाराणसी और प्रयागराज समेत प्रदेश की परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिल सके।

ये भी पढ़े : यूपी पंचायत इलेक्शन: उम्मीदवारों ने नहीं किया ये काम तो चुनाव लड़ना होगा मुश्किल

वहीं प्रदेश में बन रहे पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे की लंबाई भी योगी सरकार बढ़ाने जा रही है। इस एक्सप्रेसवे को बलिया तक ले जाने की योजना है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के विस्‍तार का प्रस्‍ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं,ताकि केंद्र सरकार से सहायता ली जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com