लखनऊ। कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित द्वितीय नेशनल कोबुडो मार्शल आर्ट चैंपियनशिप-2024 की शुरुआत रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में हुई। आज उत्तर प्रदेश के लिए साहिया, श्रद्धा पाण्डेय, सारा कुमारी ने स्वर्ण पदक जीते।
जापानी मार्शल आर्ट की शैली की इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी, खेल प्रमोटर सुनील मिश्रा व मांटफोर्ट कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रत्यूष रत्न पाण्डेय भी मौजूद थे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डा.आनंद किशोर पाण्डेय ने की। इससे पूर्व अतिथिगण का स्वागत आयोजन सचिव शोभित पाण्डेय ने किया।
आज उद्घाटन समारोह में रेफरी और जज की भूमिका निभाने वाले राहुल कटिहार, सोनू वर्मा, शुभम यादव, सिद्धांत श्रीवास्तव, कुमारी ज्योति, अखण्ड, अमर पांडे, निशि कश्यप, अनामिका रावत, राजकुमार रावत, योगेंद्र सिंह राजावत के अलावा राज रावत, कृष्णा रावत, सुभानी रावत, शिवा पांडे, आदित्य रावत, शिवा श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
परिणामों में बालिका 13 वर्ष काता में उत्तर प्रदेश की साहिया ने स्वर्ण व उत्तर प्रदेश की आयुषी ने रजत पदक जीता।
बालिका 9 वर्ष काता में उत्तर प्रदेश की श्रद्धा पाण्डेय ने स्वर्ण व मध्य प्रदेश की आयुषी ने कांस्य पदक जीता।
बालिका 14-15 वर्ष काता में बिहार की अदिति वेदराज ने स्वर्ण व उत्तर प्रदेश की अक्षिता कश्यप ने कांस्य पदक जीता।
बालिका काता 18 साल में उत्तर प्रदेश की सारा कुमारी ने स्वर्ण, रागिनी ने रजत एवं पूजा व शालिनी जायसवाल (बिहर) ने कांस्य पदक जीता।