जुबिली न्यूज़ डेस्क
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी में प्रदेश सरकार का युद्धस्तर पर प्रयास जारी है। ऑक्सीजन के मामले में उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे। इसके लिए 300 से अधिक प्लांट प्रदेश में लगाए जा रहे हैं।
योगी ने सिद्धार्थनगर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) बनाए जा रहे हैं। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रदेश में ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट नीति की तेजी का परिणाम है कि हम इस महामारी में नियंत्रण में सफलता की ओर अग्रसर हैं।
ये भी पढ़े:अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन दस्तक’ शुरू
ये भी पढ़े: दुनिया के सबसे अनोखे बॉर्डर के बारे में कितना जानते हैं आप?
जनपद सिद्धार्थनगर में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/kH12QBftGR
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 27, 2021
उन्होंने कहा कि कोविड की तीसरी लहर के साथ इंसेफेलाइटिस से भी निपटने की तैयारी है। यही सीजन गोरखपुर व बस्ती मंडल में खासकर इंसेफेलेटाइस के लिए भी संवेदनशील है।
ये भी पढ़े:ट्विटर ने आईटी मंत्रालय से नए नियमों पर क्या कहा
ये भी पढ़े: योगी सरकार में बदलाव के कयास फिर हुए तेज़, एमपी दौरा कैंसिल कर लखनऊ लौटीं राज्यपाल
पिछले चार साल के प्रयासों से इस पर नियंत्रण करने में सफलता मिली है मगर इस बार भी अफसरों को इससे निपटने की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में कुल 58 हजार एक्टिव केस है जिनके इलाज के लिए सभी व्यवस्था कर दी गयी है। लोगो को प्रतिदिन जागरूक किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में 4.80 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। निगरानी समितियां गांव- गांव जाकर निगरानी कर रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोविड कण्ट्रोल कमांड सेंटर व ज़लिा अस्पताल का किया और बाद में प्राथमिक विद्यालय जोगिया में आशा पाल से टीकाकरण की जानकरी ली।