जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। रणजी ट्रॉफी में एक बार फिर उत्तर प्रदेश की टीम का डब्बा गोल होता हुआ नजर आ रहा है। मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम मंगलवार से उत्तराखंड के खिलाफ शुरू हुए ग्रुप-ए के मुकाबले में एक बार फिर निराश किया है।
हालांकि खराब मौसम की वजह से पहले दिन का खेल एक बार फिर पूरी तरह से प्रभावित रहा और सिर्फ 21 ओवर का खेल हो सका।
मैच के पहले दिन यूपी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर तीन विकेट पर 29 रन बनाये। यूपी की टीम में बड़ा बदलाव तब किया गया जब ऑउट ऑफ फॉर्म में चल रहे कप्तान करण शर्मा की जगह अक्क्षदीप नाथ को टीम की कमान सौंपी गई।
इससे पहले अक्क्षदीप नाथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि यूपी की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही और चोटी के तीन बल्लेबाज सस्ते निपट गए। सलामी बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और आर्यन जुयाल ने पारी की शुरुआत की लेकिन तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने आर्यन जुयाल को पगबाधा करके यूपी को पहला झटका दिया।
उस समय यूपी का स्कोर 15 रन था। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज प्रियम गर्ग भी पांच रन बनाकर चलते बने। दीपक धपोला ने प्रियम गर्ग को भी आउट करके दूसरा शिकार बनाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान अक्क्षदीप नाथ भी कुछ खास नहीं कर सके नेगी ने उनको एक रन पर पगबाधा करके यूपी को तीसरा झटका दिया उस वक्त यूपी का 24 रन था। दिन का खेल खत्म होने तक रिंकू सिंह (दो )ध्रुव जुरेल (12) रन बनाकर अभी क्र्रीज पर डटे हुए है।
हालांकि अगला तीन दिना काफी अहम होने जा रहा है लेकिन मौसम की वजह यूपी टीम के बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
ऐसे में यूपी का आगे की राह और ज्यादा कठिन होने जा रही है। इतना ही नहीं उसे अब बचे हुए तीन मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी नहीं तो उसका सफर थम जायेगा।
यूपी का अगला मैच उत्तराखंड जैसी टीम से है। उत्तराखंड की टीम इस वक्त ग्रुप में टॉप पोजिशन पर है। उत्तरखांड ने चार मैच में तीन जीत दर्ज करते हुए कुल 20 अंक हासिल करते हुए नंबर वन बनी हुई है।
उत्तराखंड की टीम इस वक्त गजब की फॉर्म में है। ऐसे में यूपी की टीम को उत्तराखंड और मौसम दोनों से लडऩा होगा। दरअसल यूपी में इस वक्त मौसम बेहद खराब है और हालात आने वाले दिनों में ऐसे ही हो सकते हैं। अगर मौसम की वजह मैच में खलल पड़ता है तो यूपी की राह और मुश्किल भरी हो जायेगी।