- यूपी में 7 चरणों में डाले जाएंगे वोट, 10 मार्च को होगी मतगणना
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में चुनाव की डेट आ गई है। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है।बीजेपी से लेकर सपा दोनों अपने-अपने तरीके से जनता के बीच जा रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस भी यूपी में अपने वनवास को खत्म करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
खुद प्रियंका गांधी जनता के बीच जा रही है और कांग्रेस को सत्ता तक पहुंचाने के लिए रणनीति बना रही है। दूसरी बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है।
हालांकि उसकी राह उतनी आसान नहीं है। दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार लगातार जनता के बीच जा रहे है। अखिलेश यादव की रैली में खूब भीड़ देखने को मिली।
ऐसे में कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव अकेले अब बीजेपी को टक्कर देख रहे है। उधर एक ताजा ओपनियन पोल यानी सर्वे की मानें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में लौटती नजर आ रही है।
योगी को अब भी लोग देखना चाहते हैं CM
सबसे अधिक 41.2 फीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए पसंद बताया है। 29.4 फीसदी लोगों ने कहा कि वह अखिलेश यादव को सीएम बनते देखना चाहते हैं। 13.4 फीसदी ने मायावती को पसंद बताया तो 5.8 फीसदी प्रियंका गांधी को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं।
बीजेपी को 252 से 272 सीटें जीत सकती है
हालांकि यूपी में समाजवादी पार्टी बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है। लेकिन सत्ता में आने में कामयाबी होती नहीं दिख रही है। रिपब्लिक भारत और पी-मार्क के ओपिनियन पोल की माने तो बीजेपी को 252 से 272 सीटें जीत सकती है।
जबकि सपा 111-131 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है। वहीं बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस को इस बार बड़ी निराशा का सामना करना पड़ सकता है। बसपा को 8-16 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है तो कांग्रेस को 3-9 सीट मिल सकती है। अन्य के खाते में 0-4 सीटें जा सकती हैं।
इंडिया टीवी ग्राउंड ज़ीरो ओपिनियन पोल के मुताबिक, इस बार 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को 230 से 235 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि सपा गठबंधन को 160 से 165 सीटें, बीएसपी को 2 से 5 सीटें और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें और अन्य को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।