जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सरकार पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में लगी हुई है। इस पंचायत चुनाव का असर यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर पड़ता नजर आ रहा है। ये परीक्षाएं अब पंचायत चुनाव के बाद ही आयोजित की जाएंगी। परीक्षा की तयारी में जुटे सभी छात्रों के लिए जल्द ही फैसला लिया जाना है। इसके लिए प्रदेश में 14 जनवरी को एक बैठक होनी हैं।
14 जनवरी में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि ये तय है कि परीक्षाएं पंचायत चुनावों के बाद आयोजित की जाएंगी।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि अभी पंचायत चुनाव के प्रस्तावित कार्यक्रमों का इंतजार है। इनके आने के बाद ही और चुनाव कार्यक्रम के आधार पर ही बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स तय की जाएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इनमें शिक्षकों की ड्यूटी भी चुनावों में लगेगी, ऐसे में बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनावों के बाद ही आयोजित हो सकेंगी।
ये भी पढ़े : अगले दौर में बात नहीं बनी तो किसान संगठनों करेंगे ये
ये भी पढ़े : जाने कैसे हो रहा है कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
बता दें कि इससे पहले केन्द्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 04 मई से 10 जून तक आयोजित होनी हैं। इन परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई को जारी किए जाएंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम 01 मार्च से शुरू होंगे।