शनिवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में टीम में चयनित खिलाड़ियों को प्रदान की गई किट
लखनऊ। पुड्डुचेरी में होने वाली 34वीं बालक व बालिका राष्ट्रीय जूनियर आट्या-पाट्या चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम भी भाग लेगी। चयनित टीम की घोषणा केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में उत्तर प्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल ने की।
समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय सेठी सहित विशिष्ट अतिथिगण लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डा. आनंद किशोर पाण्डेय (निदेशक, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया), सोम गुप्ता (भूतपूर्व सचिव रविंद्रालय व बाल संग्रहालय), ने टीम मे चयनित खिलाड़ियों को किट प्रदान की।
उत्तर प्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी हवेलिया ने विश्वास जताया कि पुड्डुचेरी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कांपलेक्स में 27 से 29 दिसंबर 2023 तक होने वाली 34वीं बालक व बालिका राष्ट्रीय जूनियर आट्या-पाट्या चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर आयोजित समारोह में वित्त अधिकारी राजीव तिवारी, खेल प्रमोटर गोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ खिलाड़ी महेंद्र कुमार गुप्ता, पवन वर्मा, नितेश श्रीवास्तव व अभिषेक मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश आट्या-पाट्या टीम इस प्रकार हैं
बालक : वैभव सिंह, उत्कर्ष सिंह (अयोध्या), शैलेंद्र जयरवि राव (मऊ), आदित्य सोनी (मेरठ), जितेंद्र यादव, दीपांशु मौर्या, पवन कुमार, आलोक कुमार, मोहित मौर्या, आदित्य राज पटेल, मो.सूफियान, आकाश (प्रयागराज), कोच : घनश्याम सिंह, मैनेजर : रोमी पाल।
बालिका : मनीता, रोजी, विनीता (प्रयागराज), अनुष्का प्रजापति, अत्री यादव, नंदिनी, अक्षरा वर्मा, , शशि, अनामिका, महिमा गौड़, (अयोध्या), संजली वर्मा (बलिया), पूजा यादव (गाजीपुर), कोच : महेंद्र गुप्ता, मैनेजर : गोविंद मिश्रा।