Wednesday - 27 November 2024 - 11:44 PM

राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम तैयार

  • कैंप के समापन पर खिलाड़ियों को वितरित की गई किट

आगामी राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए आयोजित उत्तर प्रदेश साइकिलिंग टीम के प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ।
चौक स्टेडियम में आयोजित इस शिविर के समापन के अवसर पर विधानसभा के समक्ष मुख्य अतिथि इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह (एमएलसी) ने टीम में चयनित खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनहें प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इसके बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खिलाड़ियों को किट वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथिगण लखनऊ मंडल के आरएसओ अजय सेठी और लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ. आनंद किशोर पांडेय ने खिलाड़ियों को किट बांटते हुए उनको सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।अंत में प्रशिक्षण शिविर के समन्वयक व लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग वाजपेई ने धन्यवाद ज्ञपित किया।

उत्तर प्रदेश की 33 सदस्यीय टीम ओडिशा में होने वाली राष्ट्रीय रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। शिविर के कोच रोहित विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों ने 15 दिन के सघन अभ्यास शिविर में अपनी क्षमता को निखारा है। मुझे उम्मीद है कि इस बार उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान बनाएंगे।
इस दौरान अपने प्रेषित संदेश में उत्तर प्रदेश साइकिलिंग संघ के सचिव आरके गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि टीम इस बार अपनी श्रेष्ठता साबित करेगी।

उत्तर प्रदेश टीम

पुरुष अंडर-23 वर्ग: दक्ष चौधरी (बुलंदशहर), विवेक पंवार, वासू गौड़, आर्यन (सभी मेरठ)
पुरुष सीनियर वर्ग: अविनाश कुमार (कानपुर), केशव शर्मा, मुकुल (दोनों मेरठ), वीरेश कुमार (हाथरस), रवि कुमार (गाजियाबाद), रियाजुद्दीन (उत्तर प्रदेश पुलिस)।
बालक जूनियर वर्ग : विपुल यादव (गाजीपुर), आकाश वर्मा (एटा), आशीष राठौर (गाजियाबाद), संदीप, अक्षत दीक्षित (दोनों मेरठ)।
बालक सब जूनियर वर्ग : अतुल चौधरी (शामली), पंकज प्रजापति (मऊ), देव मिश्रा, पलाश अरोड़ा (दोनों लखनऊ)।
बालक यूथ वर्ग : सूर्य कुमार गुप्ता (मिर्जापुर), दक्ष चौधरी (मेरठ), कुलदीप, राजवीर (दोनों कानपुर)।
महिला सीनियर वर्ग: आरती, बुलबुल, अनीता मिश्रा (तीनों उत्तर प्रदेश पुलिस), पवित्रा अरोड़ा, कुसुम लता राठौर (दोनों लखनऊ), चांदनी (सहारनपुर)।
टीम मैनेजर: नदीम अहमद, कोच: खुर्शीद अली, तकनीकी कोच: विकास मिश्रा, मैकेनिक: गोवर्द्धन सिंह।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com