लखनऊ। राजस्थान के करौली जिले के श्री महावीर जी में होने वाली 40वीं राष्ट्रीय जूनियर टेनी-क्वायट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम भाग लेगी। आगामी 7 से 10 फरवरी 2024 तक आयोजित इस चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की टीम मंगलवार को श्री महावीर जी पहुंच गयी।
उत्तर प्रदेश टेनी-क्वायट एसोसिएशन के सचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने बताया कि बालक टीम में आनंद सिंह, दिव्यांशु गोंड, तुषार मिश्रा, रघुराज प्रताप सिंह चयनित किए गए है। टीम कोच अखिलेश कुमार यादव व मैनेजर सिकंदर विलियम होंगे।
बालिका टीम में आस्था बरनवाल, ब्यूटी यादव, कीर्ति जायसवाल, शिवांशी यादव, कात्या गुप्ता, अदिति राज को जगह मिली है। बालिका टीम कोच मनीषा रानी व मैनेजर दिनेश कुमार होंगे।
लखनऊ जिला टेनी-क्वायट एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष रत्न पाण्डेय ने बताया कि इस चैंपियनशिप के लिए चयनित यूपी टीम का तीन दिवसीय शिविर लखनऊ में उत्तर प्रदेश टेनी-क्वायट एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ टेनी-क्वायट एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें खिलाड़ियों के लिए किट, भोजन व रहने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश टेनी-क्वायट एसोसिएशन द्वारा की गयी थी।