Monday - 28 October 2024 - 5:11 AM

हिमाचल के खिलाफ क्यों है UP का पलड़ा भारी

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 12 से 15 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होने वाले रणजी मुकाबले के लिए उत्तर प्रदेश की टीम पूरी तरह से तैयार है। दोनों ही टीमों ने इकाना में जोरदार अभ्यास किया है। यूपी की टीम पहले ही यहां पर पहुंच कर अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई जबकि हिमाचल की टीम ने भी सोमवार को जमकर पसीना बहाया है।

यह भी पढ़े :  ICC Under19 World Cup : बांग्लादेश नया चैम्पियन, भारत से ऐसे फिसला मैच

यूपी की टीम शुक्रवार को ही राजधानी पहुंच गई थी। अंकित राजपूत की अगुवाई में उत्तर प्रदेश की टीम दो दिन से इकाना पर पसीना बहा रही है। टीम के खिलाडिय़ों ने स्टेडियम के जिम में करीब दो घंटे पसीना भी बहाया।

दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की टीम ने सोमवार को नेट पर घंटो पसीना बहाया है। अगर दोनों टीमों की बात की जाये तो यूपी ने अब तक सात मुकाबले में दो जीत दर्ज की और उसके कुल 20 अंक है जबकि हिमाचल प्रदेश ने सात मुकाबले में एक जीत दर्ज कर कुल 13 अंक हासिल किये हैं। ऐसे में इकाना स्टेडियम पर यूपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : अंडर-19 WORLD CUP : पाक को धूल चटाकर INDIA फाइनल में

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सत्र में अभी तक उत्तर प्रदेश टीम का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। अगर मेजबानों को नॉकआउट में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें यहां हिमाचल प्रदेश को हर हाल में हराना होगा। मेजबानों के पास तैयारी परखने के लिए अच्छा समय मिला है।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

हिमाचल प्रदेश की टीम ने सोमवार को इकाना में जमकर पसीना बहाया है। टीम के कप्तान अंकित कलसी का बल्ला उतना नहीं बोला है। हालांकि उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ ड्रॉ मुकाबले में शानदार शतक जड़ा था।

दूसरी ओर आईपीएल के स्टार खिलाड़ी ऋ षि धवन पर खास नजर होगी। आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की तरफ से खेलते रहे हैं। हिमाचल प्रदेश की टीम में कोई बड़ा नाम नहीं लेकिन यूपी यहां पर सीधी जीत दर्ज करने उतरेगा। हिमाचल की टीम ने नेट्स पर घंटो समय बिताया। इस दौरान खिलाडिय़ों ने जमकर बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में पसीना बहाया।

यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !

बात अगर उत्तर प्रदेश की जाये तो पिछले सत्र में यूपी ने अक्शदीप नाथ की कप्तानी में यहां पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन इस मुकाबले में कमान अंकित राजपूत के हाथों में होगी। हालांकि लोकल खिलाड़ी होने के नाथे अक्शदीप नाथ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर अंकित राजपूत के साथ स्पिन गेंदबाजी की बागडोर सौरभ कुमार संभालेंगे जो इस समय अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टीम के खिलाडयि़ों ने स्टेडियम के जिम में करीब दो घंटे पसीना भी बहाया।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

यूपी टीम

अंकित राजपूत (कप्तान) सौरभ कुमार, अलमास शौकत, अक्षदीपनाथ, रिंकू सिंह, मुहम्मद सैफ, आर्यन जुयाल, समीर रिजवी, शुभम चौबे, उपेंद्र यादव, शानू सैनी, मोहसिन खान, यश दयाल, आकिब खान व इसरार अजीम खान शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश की टीम

अंकित कलसी (कप्तान), सुमीत वर्मा, कंवर अभिनव, वैभव अरोरा, अंकुश बैंस, अंकुश बेदी, प्रशांत चोपड़ा, मयंक डागर, ऋ षि धवन, निखिल गंगटा, पंकज जायसवाल, प्रियांशु खंडूरी, प्रवीण ठाकुर, एकांत सेन, आकाश वशिष्ठ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com