जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित एतिहासिक धरोहरों में से एक ताजमहल को आज सुबह सुबह अचानक बंद कर दिया गया। सुबह के समय ही इसके दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया। इसके बाद वहां मौजूद पर्यटकों में ये खलबली मच गई कि अचानक ऐसा क्यों किया गया। सीआईएसएफ के जवानों ने पर्यटकों को बाहर निकाल दिया है ।
इसके बाद सीआईएसएफ, सेना और स्थानीय पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही सेना और पुलिस की टीम ताजमहल में जांच पड़ताल के लिए पहुंच गईं। इसके बाद सैलानियों में उत्सुकता रही कि आखिर हुआ क्या है। वहीं सूत्रों का कहना है कि पूरे ताजमहल को फिलहाल चेक किया जा रहा है। अभी कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है।
बताया जा रहा है कि ताजमहल के मेन गेट पर पर्यटक डटे हुए हैं और अंदर सीआईएसएफ की मॉक ड्रिल चल रही है। सैलानियों के लिए टिकट खिड़की भी बंद कर दी गई। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों को ताजमहल के अंदर बम होने की खबर एक काल के जरिये आई है।
आगरा के आईजी सतीश गणेश का कहना है कि सुबह 7.30 बजे 112 नंबर पर एक कॉल आया। जिसमें कहा गया कि ताजमहल में बम होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम ने सर्च अभियान शुरू किया।हालांकि बम मिलने की सूचना गलत थी क्योंकि पुलिस को छानबीन में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है।
ये भी पढ़े : यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, मुख़्तार गैंग का शूटर भी ढ़ेर
ये भी पढ़े : जुआ और ऑनलाइन सट्टेबाजों के खिलाफ राजस्थान सरकार ला रही ये विधेयक
उन्होंने बताया कि आधे घंटे के अंदर ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। साथ ही जिस नंबर से कॉल आया उसको भी पुलिस की ट्रेस करने की कोशिश में लगी हुई। जल्द ही उसको भी ट्रेस कर लिया जाएगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।