जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश टी-20 लीग को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा का वक्त होने को है। यूपी क्रिकेट लीग में चौकों और छक्कों की बारिश देखने को खूब मिल रही है।
नये खिलाड़ी के साथ-साथ यूपी रणजी टीमों के खिलाडिय़ों का बल्ला भी खूब बोल रहा है। स्थानीय दर्शकों के सामने उभरते हुए खिलाडिय़ों ने जानदार प्रदर्शन किया है।
वहीं अंक तालिका की बात करे तो नोएडा की टीम नम्बर वन जबकि लखनऊ की दूसरे नम्बर पर काबिज है। लखनऊ और नोएडा की टीमें अभी तक चार-चार मुकाबले खेले हैं और तीन-तीन मैच जीतकर छह अंक हासिल किये है लेकिन नोएडा की टीम बेहतर रन रेट की वजह से नंबर वन पर है।
https://twitter.com/t20uttarpradesh/status/1699119951519559689?s=20