Sunday - 17 November 2024 - 8:16 PM

उत्तर प्रदेश राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता-2024: लखनऊ जूनियर बालिका वर्ग में चैंपियन

लखनऊ। मथुरा ने उत्तर प्रदेश राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता-2024 में जूनियर बालक व सीनियर महिला वर्ग की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

जूनियर बालिका वर्ग में लखनऊ की टीम विजेता बनी जबकि जौनपुर को दूसरा स्थान मिला। जूनियर बालक वर्ग में और सीनियर पुरुष वर्ग में गोरखपुर विजेता बना।

उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में आशियाना स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के बारे में सचिव यूजिन पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 17 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें लखनऊ की अर्चिता सिंह के साथ मथुरा के करन चौधरी व सोनिया ने दोहरी स्वर्णिम सफलता हासिल की।

प्रतियोगिता की स्पर्धाओं में सीनियर महिला फॉयल में लखनऊ की अर्चिता सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मथुरा की प्रियंका पाण्डेय ने रजत और बाराबंकी की शिखा सिंह व जूली देवी ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

सीनियर महिला ईपी में जौनपुर की स्नेहा ने स्वर्ण, प्रतापगढ़ की कीर्ति गुप्ता ने रजत एवं कानपुर की गीतिका राणा व ए.इकराम ने कांस्य पदक जीता। सीनियर महिला सैबर में मथुरा की सोनिया बैंसला ने स्वर्ण, कानपुर की खुशी शुक्ला ने रजत एवं प्रतापगढ़ की राधिका पाल व बबिता पटेल ने कांस्य पदक जीते।

सीनियर पुरुष फॉयल में मथुरा के करन चौधरी ने स्वर्ण, वाराणसी के यश कुमार मौर्या ने रजत एवं प्रतापगढ़ के मोहित गुप्ता व मथुरा के जीतू गोला ने कांस्य पदक जीता।

सीनियर पुरुष ईपी में फिरोजाबाद के अमन यादव ने स्वर्ण, मथुरा के गौरव ने रजत एवं गाजियाबाद के विशू चौधरी व मथुरा के संत सरन सतरंगी ने कांस्य पदक जीते। सीनियर पुरुष सैबर में गोरखपुर के गोरखनाथ यादव ने स्वर्ण, बिजनौर के रोनित कुमार ने रजत एवं मथुरा के निखिल व अक्षय प्रताप सिंह ने कांस्य पदक जीते।

जूनियर बालक फॉयल में मथुरा के करन चौधरी ने स्वर्ण, वाराणसी के यश कुमार ने रजत एवं आगरा के ध्रुव प्रजापति व जौनपुर के रौनक निषाद ने कांस्य पदक जीते।

जूनियर बालक ईपी में जौनपुर के विपिन पाण्डेय ने स्वर्ण, फिरोजाबाद के अमन यादव ने रजत एवं बिजनौर के भानू प्रताप व रूद्राक्ष चौधरी ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालक सैबर में बिजनैर के रोनित कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। निखिल को रजत, नरेश व अक्षय प्रताप सिंह (तीनों मथुरा) ने कांस्य पदक जीते।

जूनियर बालिका फॉयल में लखनऊ की अर्चिता सिंह ने स्वर्ण, जौनपुर की अंशिका यादव ने रजत एवं जौनपुर की प्रिया शर्मा व गाजियाबाद की सान्वी सिंह ने कांस्य पदक जीते।

जूनियर बालिका ईपी में लखनऊ की स्वर्णिम सिंह ने स्वर्ण, जौनपुर की स्नेहा पाण्डेय ने रजत एवं लखनऊ की अनुश्री गुप्ता व कानपुर की ए.इकराम ने कांस्य पदक जीते। जूनियर बालिका सैबर में मथुरा की सौनिया बैंसला ने स्वर्ण, जौनपुर की खुशबू यादव ने रजत एवं कानपुर की श्रीजा सिंह व अलीशा त्रिवेदी ने कांस्य पदक जीते।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक त्रिदीप नारायण पांडेय, उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल, स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय व मॉडर्न अकादमी लखनऊ के निदेशक सुनील तली ने खिलाड़ियों को पदक वितरित किए।

इस अवसर पर मॉडर्न अकादमी गाजियाबाद के निदेशक गौरव बुद्धि राजा, रोमी पाल सिंह मोहम्मद अलीम, गणेश राजभर, अरविंद शेर वालिया, और अभिषेक कुमार वर्मा, आशिया खातून जिला सचिव तलवारबाजी संघ, लखनऊ भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इससे पूर्व उद्घाटन शुभारंभ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नीलमणि प्रसाद वर्मा, अविनाश कृष्ण सिंह महानिदेशक तकनीकी शिक्षा उत्तर प्रदेश, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक कमर्शियल योगेश कुमार सिंह एवं राकेश पाल निजी सचिव हाईकोर्ट महाधिवक्ता ने किया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com