स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में खेले जा रहे उत्तर प्रदेश स्टेट सीनियर ओपन चेस चैंपियनशिप “इंटरनेशनल रेटिंग प्रतियोगिता” का चौथा चक्र उलटफेर भरा रहा। शीर्ष वरीय खिलाड़ी, गौतम बुद्ध नगर के फिडे मास्टर अजय संतोष (रेटिंग 2297) और आगरा के इशान लावन्या (रेटिंग 1883) के बीच सिसिलियन नेजडोर्फ ओपनिंग में मुकाबला हुआ।
अजय ने शुरुआत में ही किंगसाइड पर हमला कर इशान के राजा के सुरक्षा कवच को तोड़ दिया। हालांकि, इस हमले के दौरान अजय को अपने ऊंट का बलिदान करना पड़ा, जिसके बाद इशान का एक पैदल छठे घर तक पहुंच गया। 26वीं चाल में, इशान ने मोहरा वापस लेते हुए अजय के हमले को नाकाम कर दिया और मोहरों की अदला-बदली के बीच दो पैदलों की बढ़त बना ली। अंततः 37 चालों में, अजय को समर्पण करने पर मजबूर होना पड़ा, और इशान ने पूरा अंक हासिल किया।
छठे बोर्ड पर, जालौन के गीतेश मिश्रा (रेटिंग 1687) और पांचवीं वरीयता प्राप्त लखनऊ के संयम श्रीवास्तव (रेटिंग 1919) के बीच रूई लोपेज़ ओपनिंग में मुकाबला हुआ। शुरुआती मध्य खेल तक बाजी बराबरी पर चल रही थी, लेकिन गीतेश ने एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन का उपयोग करते हुए 37वीं चाल में एक पैदल मारकर बढ़त ली। अंततः 61 चालों में, संयम को बाजी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा, और गीतेश ने पूरा अंक प्राप्त किया।
अंक स्थिति (चौथे चक्र के बाद): संयुक्त बढ़त पर (4-4 अंक):प्रखर त्रिपाठी, इशान लावन्या और संचय दुबे
संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर (3.5-3.5 अंक):समृद्धि तिवारी, तान्या वर्मा, श्रेयश सिंह, विकास निषाद, गीतेश मिश्रा, आदर्श सारस्वत और सचिदानंद त्रिपाठी