जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेलों को लेकर काफी गम्भीर नजर आ रहे हैं। योगी सरकार नई प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ठोस योजना बना रही है। देश में केंद्र सरकार के खेलो इंडिया अभियान बेहद सफल रहा है।
हालांकि इस तरह का कोई अभियान फिलहाल केंद्र सरकार भले ही न ला रही हो लेकिन यूपी सरकार अब इसी की तर्ज पर हर मंडल में खेल महाविद्यालय यानी स्पोर्ट्स कॉलेज या फिर खेल अकादमी बनाने की तैयारी में है।
इस योजना की स्थापना पीपीपी मॉडल पर की जाएगी। इतना ही नहीं योगी सरकार ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है और अलग से खेल नीतियां बनाने बनाने की तैयारी में है।
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने बुधवार को शिक्षा क्षेत्र से संबंधित जो भी कार्ययोजना पेश की गई उसमें खेल, युवा कल्याण और युवाओं के कौशल विकास का पूरा खाका अगले पांच सालों के लिए खींचा गया है।
टोक्यो ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को योगी सरकार ने सम्मानित भी किया था और अब अपने दूसरे कार्यकाल में पूरा फोकस खेलों पर लगा रहे हैं।
दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने कमर कस ली है। इसके साथ ही योगी सरकार ने मेरठ में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का निर्माण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। योगी सरकार ने इस दिशा में बड़ा निर्णय लिया है कि प्रदेश में हर मंडल में खेल महाविद्यालय या खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए पीपीपी मॉडल अपनाने पर विचार किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान राज्य में नई खेल नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया है।
साथ ही इस संस्थान खेल की किसी एक-एक विधा के लिए होंगे। सीएम योगी ने कहा कि मंगल दल खेलकूद के साथ युवाओं को सामाजिक सरोकारों से जोडऩे का शानदार मंच बनकर उभरे हैं। मंगल दलों द्वारा फिट इंडिया, नमामि गंगे, पौधारोपण, रक्तदान, स्वच्छता, कोविड से राहत एवं बचाव जैसे महत्वपूर्ण काम किए गए। आगामी 100 दिनों में 1,000 और दो सालों में 11,000 मंगल दलों गठित किए जाएं।
नई खेल नीति तैयार करने का निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान राज्य में नई खेल नीति तैयार करने का निर्देश भी दिया है। जिसमें खेल जगत के प्रोफेशनल की मदद ली जाएगी। इसी से जुड़े मंगल दलों को भी प्रोत्साहन देने की तैयारी भी होगी।
साथ ही खेल संबंधी अवस्थापना सुविधाओं के लगातार विकास का दावा करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इन प्रयासों को और नियोजित स्वरूप देकर जल्द ही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन की शुरुआत की जाए।