जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के लखनऊ वाराणसी मार्ग पर तडके सुबह एक भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 11 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल और वाराणसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसा तडके सुबह करीब 3.30 बजे हुआ।
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषण की है। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।
बताया जा रहा है कि वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 3.30 बजे एक ट्रक और पिकअप आपस में टकरा गई। पिक अप सवार सभी मृतक एक दाह संस्कार से लौट रहे थे।
दरअसल सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी (112) का रविवार को निधन हो गया था। इसके बाद खजुरा गांव निवासी दामाद लक्ष्मीशंकर गांव के लोगों के साथ अंतिम संस्कार के लिए वाराणसी गये हुए थे ।
इसके बाद वापस आते समय जौनपुर-वाराणसी सीमा पर लहंगपुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक में उनकी गाडी टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप के परखचे उड़ गए, जबकि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मरने वालों में अमर बहादुर यादव (58) पुत्र मोहन, रामश्रृंगार यादव (38) पुत्र मोखन, मुन्नीलाल यादव पुत्र रामदुलार (38), इंद्रजीत यादव (48), कमला प्रसाद यादव पुत्र रामदवर यादव (60), रामकुमार पुत्र बोधी (65) निवासी जलालपुर थाना सरायख्वाजा शामिल है।
वहीं दूसरी तरफ अन्य 11 लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गये। इसमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद फूलपुर थाना के औद्योगिक क्षेत्र चौकी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़े : सपा का क्या है ‘महिला घेरा’ आंदोलन, अखिलेश ने की ये अपील
इसके बाद उन्होंने घायलों को बाहर निकालकर पिंडरा और जौनपुर जिला अस्पताल भिजवाया। सूचना पर जलालपुर, फूलपुर एसओ भी मौके पर पहुंचे। एएसपी सिटी डॉक्टर संजय कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर जानकारी ली।