- शिवपाल यादव ने ट्विटर पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं को फॉलो करना शुरू किया है.
- CM योगी समेत कई बीजेपी के नेताओं से की मुलाकात
- बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं तेज
जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल यादव की मुलाकात ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी हैं।
इन दोनों की मुलाकात के बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल यादव भाजपा में शामिल हो सकते हैं। दरअसल शिवपाल यादव पिछले दिनों सपा के विधायकों की बैठक में नहीं बुलाए जाने के चलते अखिलेश यादव से नाराज हैं।
वहीं शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने की खबरों को अब बल इसलिए मिल रहा है कि क्योकि शिवपाल सिंह यादव ने अचानक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर फॉलो करके यूपी की राजनीति में एक बार फिर हलचल पैदा कर दी है।
इसके अलावा शिवपाल यादव ने पूर्व डिप्टी सीएम रहे डॉ. दिनेश शर्मा को भी फॉलो किया है। पहले शिवपाल केवल पीएमओ और सीएमओ को ही फॉलो करते थे।
ऐसे में शनिवार को एक बार फिर शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने की अटकले तेज हो गई है। इससे पहले भी कहा जा रहा था कि बीजेपी शिवपाल यादव को राज्यसभा भेल सकती है।
राजनीतिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी भी शिवपाल यादव को अपने साथ लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और उनको राज्यसभा भेजने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व भी शिवपाल यादव को राज्यसभा भेजने को पूरी तरह से राजी हो गया है।
यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के दामों में नौवीं बार हुई बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमत
यह भी पढ़ें : अब सपा के इस नेता की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर
बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव दो दिन पहले दिल्ली में कई बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलकर अपना पक्ष रखा है और उसके बाद कल लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद सबकुछ फाइनल हुआ है।
माना जा रहा है कि शिवपाल यादव अपने इस कदम का एलान बहुत जल्द कर सकते हैं। इतना ही नहीं जसवंतनगर सीट से शिवपाल यादव अपने बेटे आदित्य यादव को मैदान में उतार सकते हैं।
यूपी में जुलाई महीने में राज्यसभा की 11 सीटें खाली हो रही हैं। इसमें से 7 से 8 सीटों पर बीजेपी की जीत तय है। अगर शिवपाल यादव भी बीजेपी में जाते हैं तो यह अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका हो सकता है।