जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के शामली-कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने गई तीन वृद्ध महिलाओं को रैबीज का टीका लगा दिया। एक वृद्ध महिला की हालत गंभीर हो जाने के बाद स्वास्थ्य केन्द्र की लापरवाही उजागर हो गई। परिजनों ने जमकर हंगामा कर सीएमओं को मामले की शिकायत कर कार्रवाही की मांग की गई।
शामली के कांधला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामने आया है। जहा गुरूवार को कांधला निवासी 70 वर्षीय सरोज, 72 वर्षीय अनारकली, 60 वर्षीय सत्यवती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना की पहली वैक्सीन लगवाने के लिये पंहुची थी।
आरोप है कि जैसे ही महिलायें स्वास्थ्य केन्द्र पर उपस्थित कर्मचारियों के पास वैक्सीन के लिये पंहुची तो स्वास्थ्य कर्मचारियों ने तीन महिलाओं को बाहर से 10-10 रूपयें की खाली सिरिज मंगाकर रैबिज का टिका लगाकर अपने घर चले जाने को कह दिया। शिक्षा का अभाव होने पर महिलायें अपने घर वापस आ गई।
वृद्ध महिला सरोज की हालत बिगड़ गई। महिला को तेज चक्कर आने के बाद घबराहट शुरू हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में प्राईवेट चिकित्सक के पास उपचार कराने के लिये ले गए और चिकित्सक को स्वास्थय केन्द्र की पर्ची दिखाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का हवाला दिया तो प्राईवेट चिकित्सक स्वास्थ्य केन्द्र पर्ची देखकर हैरान रह गया।
प्राईवेट चिकित्सक ने महिला के परिजनों को बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला को रैबिज का टिका लगाया गया है। तीनों महिलाओं के परिजनों ने मामले की जांच पड़ताल की तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों की पोल खुल गई।
इसके बाद मामले को लेकर पीड़िता महिलाओं के परिजनों ने हंगामा करते हुए सीएमओ शामली संजय अग्रवाल को मामले के शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
क्या बोले सीएमओ
इस मामले में सीएमओ संजय अग्रवाल ने कहा कि ऐसा संभव नहीं है। एंटी रैबीज और कोरोना टीकाकरण अलग-अलग स्थान पर हो रहा है। कोरोना सेंटर पर एंटी रैबीज का टीका होता ही नहीं है, दोनों जगह का स्टाफ भी अलग-अलग है। महिलाएं गलती से एंटी रैबीज कक्ष में गई होंगी। फ़िलहाल सीएचसी प्रभारी को जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं।
डीएम ने दिए जांच के आदेश
डीएम जसजीत कौर ने बताया कि एसडीएम कैराना सहित दो अधिकारियों को जांच के लिए लगाया गया हैं। दोनों अधिकारी आज अस्पताल में जांच और पीड़ित महिलाओं के बयान लेंगे। इसके बाद प्रकरण की जांच की जाएगी। जसजीत कौर का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी