Wednesday - 30 October 2024 - 1:57 PM

सरकारी डॉक्टरों को जानवर समझता है ये जिलाधिकारी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

यूपी के शाहजहांपुर में कुछ ऐसा हो रहा है जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। दरअसल अभी तक गधा, घोड़ा, गैंडा.. जैसे नाम तो आपने जानवरों के ही सुने होंगे। लेकिन शाहजहांपुर में इन नामों से वहां के सरकारी डॉक्टरों को बुलाकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है।

ख़ास बात ये है कि इन शब्दों का प्रयोग जिले का सबसे जिम्मेदार अधिकारी यानी जिलाधिकारी कर रहा है। बात यहां तक पहुंच गई है कि अब डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे की धमकी तक दे डाली है।

मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सरकारी डॉक्टरों ने डीएम पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर उन्होंने प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भी भेजा है।

इसमें कहा गया है कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर डॉक्टरों को बेइज्जत करते हैं। डीएम गधा, घोड़ा, हाथी, गैंडा और बुद्धिहीन जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें अपमानित करते हैं।

यही नहीं ये भी आरोप है कि डीएम स्वास्थ्यकर्मियों के लिए नेताओं के तलवे चाटने जैसे शब्दों का भी प्रयोग करते हैं। दूसरी ओर पीएम और सीएम कोरोना वॉरियर्स को ताली और थाली बजाकर सम्मानित करते हैं।

डॉक्टरों का ये भी कहना है कि डीएम, चिकित्सा अधिकारियों के साथ-साथ पूरे स्टाफ को गाली देकर, नौकरी से निकालकर, पद से हटाकर अपमानित कर रहे हैं। ज्ञापन में ये भी बताया गया कि जिलाधिकारी के इस तरह के दुर्व्यवहार से चिकित्सा अधिकारी मानसिक तनाव में हैं।

इसके अलावा डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि अगर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल दोबारा किया गया और अपमानजनक शब्दों का खंडन नहीं किया गया तो सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक इस्तीफा देने को मजबूर हो जाएंगे।

ये भी पढ़े : क्या आप किराएदार हैं..तो ये खबर आपके लिए है

ये भी पढ़े : लव जिहाद पर HC का अहम फैसला, युवती को आर्थिक सहायता का आदेश

वहीं, दूसरी ओर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके ऊपर अनावश्यक आरोप लगाए जा रहे हैं। अभी तक उनको किसी भी तरह का कोई भी ज्ञापन नहीं मिला है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com