Thursday - 28 November 2024 - 11:55 PM

उत्तर प्रदेश रोइंग टीम घोषित, अमित व दीक्षा यूथ टीम, अभिषेक गिरि जूनियर टीम के बने कप्तान

  • 44वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप एवं 7वीं इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी यूपी टीम

लखनऊ, 28 नवंबर 2024। 44वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप 2024 और 7वीं इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप के लिए यूपी की जूनियर व यूथ टीम का चयन कर लिया गया है।

उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) ने बताया कि उत्तर प्रदेश की यूथ टीम में बालकों में बुलंदशहर के अमित कुमार और बालिकाओं में गाजीपुर की दीक्षा कुशवाहा कप्तान बनाए गए है। वहीं जूनियर टीम के कप्तान मेरठ के अभिषेक गिरि बनाए गए है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की बालक टीम के कोच कुदरत अली व मैनेजर डा.सिद्धार्थ शुक्ला और बालिका टीम कोच पुनीत बालियान व मैनेजर निखहत अली को बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि जूनियर नेशनल व इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन एक साथ पुणे के आर्मी रोइंग नोड में आगामी एक से 6 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। चयनित टीम गोरखपुर से पुणे के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर भी मौजूद थे।

टीम को रवानगी से पूर्व उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा.दिनेश शर्मा (सांसद), चेयरमैन रेणुका मिश्रा (आईपीएस), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी) व आईपीएस डॉ. आरपी सिंह, आईपीएस राजीव त्रिवेदी, आईपीएस गोपाल गुप्ता सेवानिवृत्त, आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने बधाई दी।

उत्तर प्रदेश जूनियर रोइंग टीम
बालक : अभिषेक गिरि- कप्तान, अनिकेत गिरि (दोनों मेरठ), अंकित चौधरी व रितेश चौधरी (दोनों गोरखपुर), बालिका : अंजनी कुशवाहा (गाजीपुर)।

उत्तर प्रदेश यूथ रोइंग टीम

बालक : अमित कुमार-कप्तान (बुलंदशहर), गौरव, प्रिंस यादव (दोनों गोरखपुर), प्रद्युम्न सिंह (आगरा), बालिका : दीक्षा कुशवाहा-कप्तान (गाजीपुर), रूपल यादव (प्रयागराज), अभया भारती (गोरखपुर)।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com