जुबिली न्यूज़ डेस्क
ठंड बढ़ते ही कोहरा अपने रूप दिखाने लगता है जिसकी वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है। इसी वजह से ठंड में सड़क हादसे बढ़ जाते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा के पास का है। यहां मगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर तडके सुबह एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आगरा के पास खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाले के पास आज सुबह पौने पांच बजे आगरा से नोएडा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार कंटेनर के डीजल टैंक में जा भिड़ी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई, जिससे कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वो पांचों लोग कार में ही जिन्दा जल गये। इसके बाद जब तक फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक कार में बैठे पांचो लोग कंकाल बन गए।
आज सुबह 4:30 बजे के आस-पास यमुना एक्सप्रेसवे पर एक कार की एक कंटेनर से टक्कर होने से कार में आग लग गई। जिसकी वजह से कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है: बबलू कुमार, SSP, आगरा #UttarPradesh pic.twitter.com/fB01SBb9pw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2020
जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार यूपी 32 केवी 6788 दिल्ली जा रही थी। सुबह पौने पांच बजे के करीब खंदौली थाना क्षेत्र के झरना नाले के पास कार कंटेनर में जा भिड़ी। हादसे के बाद कार में आग लग गई और पांच लोग जलकर राख हो गए। पुलिस ने अनुसार कार लखनऊ के राज कुमार नाम के युवक की है।
पुलिस ने बताया कि कार में आग इतनी भीषण लग गई कि फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। जब तक फायर बिग्रेड पहुंचती और जब तक काबू मिलता तब तक सभी लोग जलकर राख हो चुके थे। पुलिस का कहना है कि मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन पुरुष शामिल है।
वहीं वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग लगने की वजह से किसी ने पास जाने की हिम्मत ही नहीं की। लोगों ने बताया कि पुलिस और दमकल क गाड़ियां भी काफी देर से पहुंचीं। लोग कार के अंदर से मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली।