Saturday - 2 November 2024 - 7:34 AM

आखिरकार सांसद अतुल रॉय ने किया सरेंडर

न्यूज डेस्क

लोकसभा चुनाव  प्रचार के समय से ही लापता चल रहे घोसी से बीएसपी सांसद अतुल रॉय ने वाराणसी में शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें की सांसद अतुल रॉय  रेप के आरोप में फरार चल रहे थे। इससे पहले कोर्ट ने उनकी संपत्ति के लिए कुर्की का नोटिस जारी किया था। वहीं, बीते दिनों संसद में शपथ ग्रहण के दौरान भी अतुल राय की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही थी।

जानकारी के अनुसार, अतुल राय ने वाराणसी के जेएम प्रथम की अदालत में समर्पण किया। उनके खिलाफ मई में वाराणसी की पूर्व छात्रा ने रेप का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। बता दें की अतुल राय ने घोसी में चुनाव प्रचार नहीं किया था लेकिन एक बड़े अंतर से उन्‍होंने जीत हासिल की थी। राय मतदान और रिजल्‍ट आने के दिन भी गायब रहे थे। हालांकि, वह 24 मई तक फेसबुक पर सक्रिय थे। उन्‍होंने विडियो के जरिये  जीत दिलाने के लिए जनता का आभार व्यक्त कियाथा।

जारी किया गया लुक आउट नोटिस 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की घोसी सीट से बीएसपी के सांसद अतुल राय ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हरिनारायण को एक लाख 22 हजार वोटों से हराया था। उनपर यूपी कॉलेज की एक पूर्व छात्रा ने  रेप का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद न्यायिक मैजिस्ट्रेट ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। वह जमानत के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन जमानत नहीं मिली। इसके बाद अतुल राय के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया और देश भर के एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया गया था।

ये भी पढ़े : बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी

जान से मारने की धमकी दी

छात्रा का आरोप है कि अतुल राय ने उसे पत्नी से मिलाने के लिए आवास पर बुलाया था और इसके बाद मौके का फायदा उठाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद अतुल ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, अतुल राय का कहना है कि युवती उनके ऑफिस आकर चुनाव लड़ने के नाम पर चंदा लेती थी और चुनाव में प्रत्याशी बनने के बाद ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। हालाँकि, लोकसभा चुनाव के दौरान मायावती भी अतुल राय के बचाव में आई थीं और उन्होंने कहा था कि बीजेपी उनके उम्मीदवारों को बदनाम करने के लिए साजिश कर रही है।

ये भी पढ़े  CBI ने हथियार कारोबारी संजय भंडारी के ठिकानों पर मारा छापा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com