Monday - 28 October 2024 - 9:23 PM

UP में बारिश बनी काल, लखनऊ का हाल बेहाल

  • भारी बारिश से लखनऊ जलमग्न
  • सड़कों-गलियों और घरों में भरा पानी
  • यातायात पर असर
  • पंप से निकाला जा रहा पानी
  • लखनऊ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के घर के बाहर पानी भरा
  • विधानसभा के बाहर भी बुरा हाल है
  • DM ने कहा- बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। राजधानी लखनऊ में पिछले 12 घंटे बारिश हो रही है।

आलम तो यह है कि मूसलाधार बारिश कई इलाके डूबने की कगार पर पहुंच गए है। इतना ही नहीं सडक़ों पर पानी आने से यातायात भी बाधित हुआ है। इसके आलावा पॉश कॉलोनियां भी बारिश की चपेट में आ गई और डूब गई है। सके अलावा हमीरपुर, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ इत्यादि जनपदों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान लगाया गया है।

यूपी में लखनऊ के आलावा इटावा में भी मूसलाधार बारिश की वजह से काफी नुकसान होने की खबर है। सडक़ें तालाब में तब्दील हो गईं हैं। दूसरी ओर इटावा में तेज आंधी-बारिश की खबर है।

लखनऊ के स्मार्ट सिटी की पोल भी खुलती नजर आ रही है। क्योंकि यहां का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट सिस्टम भी धरा रह गया। नगर निगम ने भी बारिश के मौसम में कोई ठोस योजना नहीं बनायी। पुराने लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र पूरी तरह से भारी बारिश डूब गया है। यहां पर अब तक किसी तरह कोई खास मदद नहीं पहुंच सकी है। 

वहीं, इटावा में तेज आंधी-बारिश से OHE लाइन पर यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया। इस दौरान इसकी वजह से दिल्ली-हावड़ा ट्रैक बंद करना पड़ा है बारिश की वजह से कई ट्रेन काफी प्रभावित हुई है।

रेलवे ट्रैक बंद होने के चलते इटावा रेलवे स्टेशन पर जोधपुर एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस और आउटर पर नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस काफी समय से रूकी रही है।

वही यूपी की राजधानी लखनऊ में पिछले 12 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से पूरे इलाका बारिश की चपेट में आ गया है। लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

लखनऊ में गोमती नगर, हजरतगंज, ठाकुरगंज, आलमबाग, इंदिरा नगर जैसे इलाकों में पानी भर गया है और लोगों को घर रहने की पुलिस अपील कर रही है।

इतना ही नहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने की खबर है। देर रात से लगातार बारिश होने की वजह से पूरा शहर पानी से भरता हुआ नजर आ रहा है। हालात बेहद खराब है और कई घरों में पानी में घुस गया है।

उधर नगर निगम कमिश्नर अजय द्विवेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है नगर निगम ने 48 पंपिंग स्टेशन चालू किए हैं, जिसके जरिए पानी को बाहर निकाला जा रहा है।

इसके साथ-साथ सीवेज मैनेजमेंट की टीम भी बचाव कार्य में जुट गई है। कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से लोगों को परेशानी का बड़ा सामना करना पड़ रहा है। हालांकि उन्हें हटाने का काम शुरू कर दिया है। वहीं पुराने लखनऊ का पूरा इलाका पानी में डूबता नजर आ रहा है।

जहां एक ओर लगातार ठंडी हवाएं से मौसम सुहाना होता नजर आ रहा है तो दूसरी लगातार तेज बारिश की वजह से पुराने लखनऊ में हालाता बेहद खराब हो गए है।

गली- मोहल्लों की सडक़ों पर भरा पानी उन्हें घर के अंदर पानी आ गया है। उधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। एलडीए कॉलोनी, आशियाना, सेक्टर एच समेत शहर के कई इलाकों में भारी जलभराव है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com