न्यूज़ डेस्क
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों के कई चेहरे सामने आये। कहीं पुलिस लोगों की मदद करती दिखी तो कही किसी का बर्थडे सेलिब्रेट करती। इस बीच यूपी के प्रयागराज में एक दरोगा की घिनौनी हरकत सामने आई है। घटना घूरपुर थाने की है।
दरअसल प्रयागराज के घूरपुर थाने में तैनात दरोगा ने साप्ताहिक सब्जी मंदी में वर्दी की हनक दिखाते हुए अपने वाहन से किसानों की सब्जियों को कुचल डाला। दरोगा की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
इसके बाद बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची, जिसके बाद सीएम ने संज्ञान लेते हुए दरोगा के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही किसानों के नुकसान की भरपाई करने के निर्देश दिए थे।
हालांकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजकर किसानों से दारोगा के इस कार्य के लिए माफी मंगवाई और उनके नुकसान की भरपाई की।
बताया जा रहा है कि, दारोगा सुमित आनन्द घूरपुर की साप्ताहिक सब्जी मंडी में पहुंचे थे। इस बीच मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पालन न होते देख दरोगा इतना गुस्सा गये कि सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद डाला। तभी किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
जिया हो सरकार के लाला जिया तू हजार साला।
जिया तू हजार साला जिया हो खाकी वाला।।#Prayagraj_Police pic.twitter.com/cbl9MwnqjL— Jo Kahoonga Sach Kahoonga (@Ashu5433) June 5, 2020
मामला सीएम योगी के संज्ञान में पहुंचते ही सीएम ने दारोगा को तत्काल सस्पेंड करने और पीड़ित किसानों को मुआवजा देने के निर्देश दे दिए। इसके बाद सीएम के निर्देश पर एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ एसएसपी ने सीओ को मौके पर भेजकर किसानों से माफी मांगते हुए उनके नुकसान की भरपाई भी कराई।
ये भी पढ़े : क्या कमांडर लेवल की मीटिंग से निकलेगा भारत-चीन टकराव का हल
ये भी पढ़े : अखिलेश और प्रियंका ने उठाये सवाल तो एटलस के मालिक को मिला नोटिस
ये भी पढ़े : महाराज की प्रेशर पॉलिटिक्स के बाद क्या करेंगे शिवराज
फिलहाल 11 किसानों को सीओ ने मौके पर जाकर मुआवजा दिया है। बाकि किसानों की भी पहचान की जा रही है, जिन्हें उनके नुकसान के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। एसएसपी ने कहा है कि इसकी भरपाई दारोगा के वेतन से की जाएगी।उन्होंने विभागीय कार्रवाई के भी आदेश देने की जानकारी दी और बताया कि दारोगा को जनपद में न रखने की संस्तुति भी विभाग के बड़े अधिकारियों से की गई है।
जबकि इस मामलें में सस्पेंड दारोगा सुमित आनंद ने अपनी गलती स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि भीड़ से घिर जाने के बाद घबराहट में ऐसा कदम उठाया। गौरतलब है कि साप्ताहिक सब्जी बाजार खुलने की अनुमति के बावजूद मौके पर पहुंचे दारोगा बाजार बंद करने को कह रहे थे। इस पर किसानों से उनकी कहासुनी भी हुई थी।