जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश में भले ही कोरोना कमजोर पड़ गया है लेकिन रहस्यमयी बुखार ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी है। आलम तो यह है यूपी के कुछ शहरों में सैकड़ों बच्चे रहस्यमयी बुखार की चपेट में आकर दम तोड़ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद शहर में रहस्यमयी बुखार की वजह से 50 से अधिक बच्चों की मौत की खबर है जबकि मथुरा में भी यही हाल है। जानकारी के मुताबिक मथुरा में 15 दिन के अंदर 11 बच्चें मौत की नींद सो चुके हैं।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया है। इसके बाद प्रशासन में हडक़ंप मच गया और हरकत में आ गया है।
मथुरा के ताजा हालात पर नजर दौड़ायी जाये तो यहां पर 11 बच्चों सहित 13 लोगों की खबर है।
गांव छोडऩे पर मजबूर
इस वजह से यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। इतना ही नहीं फरह के कौंह गांव में फैली महामारी के डर के चलते लोगों को अपना घर छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा है।
उधर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम अब चौंकाना हो गई है और गांव पहुंचकर वहां के पानी की जांच कराने में जुट गई ताकि पता चला है कि आखिर क्या है रहस्यमयी बुखार।
यह भी पढ़े : बड़ी खबर : इस बड़े एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा
यह भी पढ़े : अमेरिका के पलायन- इतिहास का नया अध्याय
यह भी पढ़े : … और फिर डराने लगे हैं कोरोना के ताजा आंकड़े
शुरुआती जांच में गांव में डेंगू और मलेरिया व अन्य बीमारी के लक्षण इन नमूनों में मिले लेकिन मौतों बढ़ते आंकड़े सबको दहशत में डाल जरूर दिया है। ऐसे में गावों में इस बीमारी का पता लगाने के लिए गांव में डेंगू और मलेरिया की टीम पहुंचकर कैम्प लगा रही है।
बताया जा रहा है कि मथुरा के फरह के 4 ,गोवर्धन के 2 व मथुरा ब्लॉक के 2 गांव के लोग इस बीमारी की चपेट में आये है और यहां पर मौतों का सिलसिला रूक नहीं रहा है। कई लोगों का आगरा व मथुरा के जिला अस्तपाल में इलाज चल रहा है लेकिन दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है।
फिरोजाबाद में हालात और खराब हो गए और सीएम ने यहां का दौरा किया था और अस्पाताल में पहुंचकर कोमल नामक एक मरीज से मुलाकात की थी और उसके परिवार को मदद का भरोसा दिलाया था लेकिन बाद में कोमल की भी मौत हो गई थी।
रहस्यमयी बुखार का यहां पर खतरा मंडराया
- आगरा
- कानपुर
- मथुरा
- मैनपुरी
- एटा
- कासगंज जैसे शहरों में भी रहस्यमयी बुखार के मरीज मिलने की खबर है जबकि गोंडा, बस्ती, देवरिया, बलिया, आज़मगढ़, सुल्तानपुर और गाज़ीपुर जैसे शहरों में इसका असर देखने को मिल सकता है।