अब किसी भी दूसरे राज्य से जब यूपी में आना होगा तो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट का साथ होना अनिवार्य रहेगा…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब पूरी तरह से कमजोर पड़ती नजर आ रही है लेकिन सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए अभी से तैयारी कर रही है।
इतना ही नहीं योगी सरकार तीसरी लहर को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जानाकरी के मुताबिक योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में एंट्री को लेकर बड़ा फैसला किया है।
दरअसल अगर कोई व्यक्ति उत्तर प्रदेश में इंट्री करेगा उसे पहले कोविड की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। योगी सरकार ने रविवार को बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि यूपी में दाखिल होने के लिए अब कोविड की निगेटिव रिपोर्ट का होना जरूरी होगा।
सरकार ने कहा है कि अब किसी भी दूसरे राज्य से जब भी कोई उत्तर प्रदेश में प्रवेश करना चाहेगा तो उसे कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर आलाधिकारियों संग एक अहम बैठक की है। इसके बाद सीएम योगी बड़ा फैसला लेते हुए दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सरकार ने इस बैठक में तय किया है कि जिन राज्यों में पॉजिटिविटी दर 3 फीसदी से ज्यादा है वहां के लोग अगर यूपी आते हैं तो उन्हें कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य रहेगा।
इसके साथ यह रिपोर्ट चार केवल चार दिन पुरानी हो सकती है। हालांकि सरकार ने उन लोगों को छूट जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है लेकिन सड़क/वायु/रेल मार्गों के अलावा निजी साधनों से आ रहे लोगों पर ये नियम लागू रहेगे।
सीएम योगी ने कहा है कि जो भी व्यक्ति कोविड प्रभावित राज्यों से यूपी में दाखिल होगा उसका समय रहते कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना बेहद जरूरी होगा।
इस दौरान एंटीजन टेस्ट और थर्मल स्कैनिंग पर भी जोर दिया गया है। बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश में 81 नए मामले सामने आये हैं जबकि 106 हुए ठीक, लखनऊ में मिले 12 कोरोना के मरीज मिलने की बात कही गई है।