लखनऊ। प्रथम सीनियर मिक्टॉस फुटबॉल फेडरेशन कप चैंपियनशिप में उपविजेता रही उत्तर प्रदेश टीम का सम्मान उत्तर प्रदेश मिक्टॉस फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में सचिवालय संघ कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में किया गया।
संस्था के चेयरमैन श्री विमल झाझंरिया (गुरूजी) ने उपविजेता यूपी टीम के खिलाड़ियों को उपविजेता बनने पर बधाई दी एवं फूलमाला व पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर योगेन्द्र मिश्र, (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ), संस्थापक सचिव श्री एके सक्सेना, अघ्यक्ष श्री दिनेश चंद्र (पूर्व विशेष सचिव, विधान सभा), उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, महासचिव रज़ा हुसैन, संयुक्त सचिव जेपी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष कमल यादव व सुमन आदि मौजूद थे।
प्रथम सीनियर मिक्टॉस फुटबॉल फेडरेशन कप चैंपियनशिप का आयोजन मिक्टॉस फुटबाल एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के के द्वारा नेहरू स्टेडियम,रूड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड में दिनॉंक 28 से 30 अप्रैल तक किया गया था। चैंपियनशिप में केरल की टीम विजेता व उत्तर प्रदेश टीम उपविजेता रही थी।
- उत्तर प्रदेश टीम के सम्मानित खिलाड़ी
- 1. द्वियांशु,
- 2. गौरव,
- 3. अंशू,
- 4. राजू
- 5. अंजली सिंह
- 6. मुस्कान खान,
7. ज्योति सिंह - 8. सपना सिंह
- 9. प्रिया यादव
- 10. आदर्श