जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की है।
मामला यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बताया जा रहा है। युवक ने सीएम हाउस के बाहर अपने आपको मारने की कोशिश करते हुए जहर खाया है।
आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसकी हालत बेहद खराब बतायी जा रही है। जहर खाने वाले युवक का नाम विमलेश कुमार बताया जा रहा है और वो मैनपुरी जिले का रहने वाला बताया जा रहा है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है। हालांकि युवक ने सपा नेता पर उसके खेत और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है लेकिन उसने अभी तक इस नेता के नाम का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : मारे गए किसानों के ‘अंतिम अरदास’ में शामिल होंगी प्रियंका
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ने कहा-पेट्रोल-डीजल के कर के पैसे से लोगों को दी जा रही है फ्री वैक्सीन
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के बाद जातीय जनगणना पर नीतीश लेंगे बड़ा फैसला
अस्पताल में उसने कहा है कि सपा नेता ने उसका खेत और जमीन बेच दी। इस दौरान उसने कहा कि इसकी शिकायत लेकर डीएम, एसडीएम के पास भी गया थाा लेकिन वहां भी उसकी कोई मदद नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : मायावती ने खेला ‘सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड’, बोलीं- अयोध्या, वाराणसी, मथुरा में…
यह भी पढ़ें : नंदीग्राम हिंसा मामले में सीबीआई ने लिया बड़ा एक्शन
इस वजह से वो हताश होकर मुख्यमंत्री के आवास भी पहुंचा था लेकिन यहां भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
इस वजह से वो एक बार फिर मुख्यमंत्री आवास पहुंचा था और सीएम से मिलकर अपनी बात रखना चाहता था। हालांकि मिल नहीं पाया लेकिन उससे इतना कहा गया कि उसकी शिकायत पर एक्शन लिया जायेगा।