जुबिली न्यूज़ डेस्क
ऊतर प्रदेश में चर्चित हाथरस कांड की सुनवाई आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में होनी है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस राजन राय की बेंच में होनी है। इस बीच कड़ी सुरक्षा के पहरे में पीड़िता का परिवार कोर्ट में पेश होगा। साथ ही कोर्ट ने सरकार और पुलिस के उन तमाम बड़े अफसरों को भी तलब किया है जिनपर केस में लापरवाही बरतने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार के साथ में एस्कॉर्ट की 6 गाड़ियां हैं। एसडीएम अंजली गंगवार और सीओ भी पीड़ित परिवार के साथ लखनऊ जा रहे हैं। इस मामलें में सुनवाई 2.30 बजे शुरू होगी। पीड़ित परिवार 11-12 बजे तक उनके लखनऊ पहुंचने की संभावना है।
एसडीएम और सीओ के साथ मृतका के माता-पिता के अलावा दोनों भाई और भाभी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। उनके साथ डीएम और एसपी भी काफिले के लखनऊ के लिए निकले हैं।
Family members of #Hathras alleged gang-rape victim leave for Lucknow.
They will appear before Lucknow Bench of Allahabad High Court later in the day. pic.twitter.com/Slu1k5GUmW
— ANI UP (@ANINewsUP) October 12, 2020
बता दें कि इससे पहले पीड़ित परिवार को बीते रात में ही लखनऊ लाने की बात की जा रही थी लेकिन परिवार ने लखनऊ जाने से इंकार कर दिया था। पीड़िता के भाई के अनुसार, हम रात में लखनऊ का सफर नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद पुलिस ने बताया कि अब लखनऊ के लिए सोमवार सुबह 5.30 बजे निकलना है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। यही नहीं, इस पूरे मामले को लेकर परिवार ने अपनी जान का खतरा बताया था, इस वजह से उन्हें पुलिस की सुरक्षा दी गई है।
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अलावा हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार और एसपी रहे विक्रांत वीर को तलब किया है। जिस तरह से हाथरस कांड में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठे हैं। उससे साफ है कि हाथरस पुलिस और प्रशासन को अदालत में कड़े सवालों का सामना करना होगा।