जुबिली न्यूज डेस्क
गर्मी से चोरो तरफ हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में गर्मी से हाल बेहाल हो गया है. संभावना जताई जा रही है कि जिले में 24 घंटे में 30 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में भी 40 लोगों की मौत की आशंका है. पारे के प्रकोप से पूरा उत्तर प्रदेश जल रहा है. ऐसी लू चल रही है कि जून जानलेवा हो गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों से हर दिन गर्मी से मौत की खबरें आ रही हैं.
गाजियाबाद के जिला अस्पताल के सीएमएस में इस पूरे मामले को लेकर बताया कि हाल ही में अस्पताल में नौ लोगों की मौत हुई है जबकि आज सुबह 6 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. लेकिन ऐसे में कुछ परिवार ऐसे भी हैं जो बॉडी का पोस्टमार्टम करवाने के लिए साफ तौर पर इंकार कर रहे हैं.
सीएमओ राकेश गुप्ता ने बताया कि लगातार जिला अस्पताल में मौतें हो रहीं है. लेकिन मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी. ऐसे में मौत की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है.
आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने तापमान पर कहा कि. दिल्ली एनसीआर में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 30 जून के आसपास दिल्ली एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है. आज भी हम दिल्ली में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की गतिविधि की उम्मीद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-2 या 3 नहीं 4 बच्चे अच्छा, RSS नेता का चौंकाने वाला बयान
मौसम वैज्ञानिक ने दी अहम जानकारी
मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा, “हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है. बिहार में बारिश की गतिविधि हुई है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए हमने अगले 2 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, आज उत्तर प्रदेश के लिए भी रेड अलर्ट है.