Sunday - 27 October 2024 - 12:10 AM

गाजियाबाद हादसा : मृतकों के परिजन उतरे सड़क पर, हाईवे किया जाम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीते दिन एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक श्मशान घाट में गलियारे की छत गिरने से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही कई लोग घायल भी हुए। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसमें मुरादनगर नगरपालिका की अधिशाषी अधिकारी निहारिका सिंह, जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष शामिल है। जबकि ठेकेदार अजय त्यागी अभी भी फरार चल रहा है।

इस हादसे से प्रशासन से नाराज मृतक के परिजनों ने सोमवार सुबह गाजियाबाद-मेरठ हाईवे को जाम कर दिया। मुरादनगर के पास हाईवे पर ही परिजनों ने मृतकों के शवों को सड़क पर रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के कारण दिल्ली-मेरठ हाईवे पर लंबा जाम लग गया है और गाड़ियों की लंबी कतार है।

बता दें कि इस मामले में अज्ञात व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआईआर दर्ज की गई थी। मंडलायुक्त अनीता सी मेश्राम के निर्देश पर गैर इरादतन हत्या, भ्रष्टाचार लापरवाही सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज क़िया गया है।

ये हैं वो लोग जिनकी लापरवाही गाजियाबाद के मुरादनगर में दो दर्जन से ज्यादा जिंदगियों पर भारी पड़ गई। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद प्रशासन से इस हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी है।

इस हादसे को सुनकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विचलित हो गए। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि, ‘मुरादनगर में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है।राज्य सरकार राहत और बचाव कार्य में तत्परता से जुटी है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

वहीं, एसपी ग्रामीण इरज राजा ने बताया कि मामले में मुरादनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें ईओ, जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर शामिल हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी की कवायद जारी है।

बता दें कि अभी दो महीने पहले ही इस गलियारे का निर्माण हुआ था। 15 दिन पहले इसे आम लोगों के लिए खोला गया था। लेकिन इसका लोकार्पण नहीं हुआ था। घटिया निर्माण की वजह से हुए इस हादसे ने अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत की पोल खोल दी है।

ये भी पढ़े : ट्रंप ने चुनाव अधिकारी को फोन कर कहा- मुझे 11780 वोट…

ये भी पढ़े : आज टूटेगी जिद की दीवार ?

गौरतलब है कि बीते दिन एक फल विक्रेता के अंतिम संस्कार में कई लोग शामिल होने के लिए बंबा श्मशान घाट पहुंचे थे। इसी दौरान बारिश की वजह से लगभग 70 लोग लंबे गलियारे में खड़े थे। इसी दौरान नवनिर्मित गलियारे के लिंटर भरभराकर गिर गया। इसकी चपेट में आकर 25 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची, पुलिस, पीएसी और एनडीआरएफ की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com