Tuesday - 29 October 2024 - 6:01 PM

यूपी के इस निगम में बटा दीवाली का कैश बोनस

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश भर में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। नवरात्रि, दशहरा के बाद अब हर कोई दिवाली का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। वहीं सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बोनस मिल गया तो बहुतों को मिलने वाला है। इस बीच उत्तर प्रदेश के एक निगम ने अपने कर्मचारियों की दिवाली धमाकेदार कर दी है ।

दरअसल उ.प्र. राज्य भंडारण निगम ने अपने कर्मचारियों को पूरा बोनस नगद देने की घोषणा कर दी है। निगम द्वारा जो बोनस दिया जाएगा उसकी अधिकतम सीमा 16 हजार 800 रुपये निर्धारित किया गया है। यही नहीं निगम कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस भी दिया जाएगा जोकि 20 हजार रुपये निर्धारित किया गया है।

इस बात की जानकारी निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी ने दी है। उन्होंने बताया है कि निगम में 1398 नियमित और 1142 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं। सभी दैनिक वेतन भोगी और नियमित कर्मचारी जिनका वेतन 20 हजार रुपये तक है उन्हें बोनस का लाभ भी दिया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों की संख्या करीब 1600 होगी। इससे निगम पर 02 करोड़ 04 लाख 21 हजार रुपये का खर्च पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि हर साल त्योहार के समय नियमित कर्मचारियों की मांग पर फेस्टिवल एडवांस दिए जाने की व्यवस्था की जाती है। पिछले वर्ष 10 हजार रुपये फेस्टिवल एडवांस दिया गया था। लेकिन इस बार इस राशि को बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है।

ये भी  पढ़े : शिवपाल ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना, कहा दस गुना बढ़ गया भ्रष्टाचार

ये भी  पढ़े : BJP MLA की बेटी साक्षी मिश्रा के पति अजितेश को पुलिस ने क्यों किया अरेस्ट

बता दें कि फेस्टिवल एडवांस की धनराशि कर्मचारी के वेतन से दस माह में काटने का प्रबंध किया जाता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए 1398 कर्मचारी हकदार हैं। जो भी कर्मचारी इसे लेना चाहेगा उसे फेस्टिवल एडवांस देने का आदेश दिया गया है।

ये भी  पढ़े : शिवपाल ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना, कहा दस गुना बढ़ गया भ्रष्टाचार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com