Friday - 25 October 2024 - 4:20 PM

यूपी: पिछले 24 घंटे में 369 नए कोरोना केस, अब तक 8729 संक्रमित

न्यूज़ डेस्क 

अनलॉक-1 के बाद से उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण ने एक बार फिर से तेजी पकड़ ली है। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 369 नए लोग मिले हैं। एक दिन में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि की यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है।

यह चौथा मौका है जब राज्य में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 300 से ज्यादा संक्रमित केस मिले हैं। इससे पहले 31 मई को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 378 केस मिले थे। 21 मई को 341 और 19 मई को 323 संक्रमित लोग मिले थे।

ये भी पढ़े: मानवता पर गंभीर सवाल खड़ी कर रही है गर्भवती हथिनी की मौत

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 9718 नमूने जांचे गए जिनमें से 9349 की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 369 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। अब कुल रोगियों की संख्या 8729 पहुंच गई है, इनमें 2404 प्रवासी कामगार शामिल हैं। चौबीस घंटों के दौरान राज्य में सात और संक्रमितों की मौत हुई है।

इनमें आगरा व गौतमबुद्धनगर में एक-एक, कानपुर में दो और गाजियाबाद में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 234 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात यह रही कि 146 और रोगी स्वस्थ हुए। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 5176 (59.2 प्रतिशत) रोगी ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के अब 3319 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़े: निसर्ग तूफान : अलर्ट पर महाराष्ट्र , NDRF तैनात

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मिले 369 मरीजों में गौतमबुद्धनगर में 26, गाजियाबाद में 13, हापुड़ में एक, मुरादाबाद में चार, अमरोहा में सात, संभल में तीन, रामपुर में पांच, गोरखपुर में 10, बस्ती में 13, संतकबीरनगर में 11, महराजगंज में दो, देवरिया में सात, कुशीनगर में तीन, सिद्धार्थनगर में चार, आगरा में नौ, मथुरा में छह, मैनपुरी में चार, फीरोजाबाद में 12, बरेली में पांच, शाहजहांपुर में चार, पीलीभीत एक, अलीगढ़ में आठ, लखनऊ में दो, हरदोई में नौ, बाराबंकी व अंबेडकरनगर में चार-चार, बलरामपुर, श्रावस्ती व बहराइच में दो-दो, वाराणसी व आजमगढ़ में तीन-तीन, चंदौली में दो, मऊ में पांच और गाजीपुर में एक, प्रयागराज में आठ, प्रतापगढ़ में एक, मेरठ व मुजफ्फरनगर में 14-14, बुलंदशहर में नौ, बिजनौर में 12, सहारनपुर व शामली में एक-एक, बागपत में दो, कानपुर में 10, उन्नाव में तीन, इटावा में चार, औरैया में छह, कन्नौज में 12 व फर्रुखाबाद में मिला एक संक्रमित शामिल हैं।

ये भी पढ़े: अमेरिका में हिंसा के बीच नेशनल गार्ड के 67 हजार सैनिक तैनात 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में रिकवरी की दर 59.51 फीसदी है। यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी।

प्रमुख सचिव ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 9575 नमूनों की जांच की गई। पूल टेस्टिंग के तहत 5-5 नमूने वाले 785 और 10-10 नमूने वाले 115 पूलों के नमूनों की जांच की गई है। सर्विलांस टीमों ने हॉट स्पॉट और नॉन हॉट स्पॉट 24 हजार क्षेत्रों में करीब चार करोड़ घरों का सर्वे किया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2404 प्रवासी श्रमिक कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com