Wednesday - 6 November 2024 - 4:06 AM

टीकाकरण से पहले ही लाभार्थियों की लिस्ट में हुआ गोलमाल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू होना है। टीकाकरण के पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।लगभग हर राज्यों में वैक्सीन के डोस पहुंच भी चुके हैं। इस बीच अभी से टीकाकरण को लेकर बनने वाली लाभार्थियों की लिस्ट में गड़बड़ी सामने आने लगी है।

जी हां मामला है उत्तर प्रदेश के अयोध्या का। यहां लाभार्थियों की जो लिस्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई उसमें मृतक नर्स, रिटायर्ड नर्स तथा संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर के नामों को भी शामिल कर लिया गया है। यहां बता दें कि 16 जनवरी से प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोविड-19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा।

ज्ञातव्य हो कि कोरोना वैक्सीन लगने के लिए लाभार्थियों की पहली लिस्ट में स्वास्थ्य विभाग और आवश्यक सेवाओ से जुड़े कर्मचारी और अधिकारी शामिल हैं। लेकिन यूपी के अयोध्या में वैक्सीन लगने वाली लाभार्थियों की सूची में बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस लिस्ट में मृतक नर्स, रिटायर्ड नर्स और संविदा समाप्त होने वाले डॉक्टर के नाम को भी शामिल कर लिया गया है।

इस मामले की जानकारी तब सामने आई जब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह अयोध्या पहुंचे। इसके बाद ही उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि मामले से जुड़े लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की भारी कमी है। यह संख्या अकेले डॉक्टरों की 8 से 10 हजार है। इसी वजह से यूपी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। हालांकि एक हजार डॉक्टरों को तैनाती भी दी गयी है।

ये भी पढ़े : ‘दिल्ली मॉडल’ के रूप में AAP सभी सीटों पर लड़ेगी पंचायत चुनाव

ये भी पढ़े : लल्लू बोले- ‘UP बना बेरोजगारी और प्रवासी मजदूरों की राजधानी’

गौरतलब है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती सीधे नहीं की जाती है, जो डाक्टर पूर्व में तैनात होते हैं उन्हें ही रिलीव लेकर पीजी की ट्रेनिंग कर विशेषज्ञ बनाया जाता है।लेकिन सरकार की ओर से बनाई गयी नई नीति के अनुसार, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को पूरा करने के लिये अब सीधे लोकसेवा आयोग से भर्ती करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।

बता दें कि 16 जनवरी को देश के साथ उत्तर प्रदेश के 852 सेंटरों पर कोविड-19 का टीका हेल्थ वर्करों को लगाया जायेगा, जिनकों चिन्हित कर लिस्ट तैयार की जा चुकी है। ड्राई रन के दूसरे चरण में प्रदेश के 1500 सेंटरों पर वैक्सीनेशन का रिहर्सल किया जा चुका है।लेकिन कोरोना वैक्सीन लगने से पहले ही अयोध्या में लाभार्थियों की लिस्ट में भारी लापरवाही सामने आई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com