जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बरेली में बड़ी घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक छात्रा को ट्रेन के आगे फेंक दिया गया. इससे छात्रा का एक हाथ और एक पैर कट गया. उसे गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि अभी यह नहीं कह सकते कि छात्रा को फेंका गया है या कुछ और हुआ. एक युवक जो साथ में था, उसकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि छात्रा कोचिंग से लौट रही थी. उसी दौरान कुछ युवकों ने उसका पीछा किया. इस घटना में छेड़छाड़ की भी बात सामने आ रही है. छात्रा ने जब विरोध किया तो उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया. इससे छात्रा का एक हाथ और एक पैर कट गया.
छात्रा लहूलुहान हालत में ट्रैक के पास पड़ी थी. परिजनों को पता चला तो तुरंत पहुंचे और छात्रा को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें-इसराइल व गज़ा में अबतक इतने लोगों की मौत, नेतन्याहू ने कहा-हमास ने शुरू किया ख़त्म हम करेंगे
वारदात को लेकर सीएम ने लिया एक्शन
बरेली में छात्रा के साथ हुई घटना पर मुख्यमंत्री ने सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए पुलिस की जवाबदेही तय की है. उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हलका दारोगा और बीट सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं छात्रा के इलाज की व्यवस्था और ₹5 लाख रुपये राहत राशि तत्काल दिए जाने के निर्देश दिए हैं.