न्यूज़ डेस्क
राजधानी लखनऊ में सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से खलबली मच गई। कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती जा रही है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक 23 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं। सरकार इस बचने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
इस दौरान उन्होंने ये ऐलान किया कि ’15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख निर्माण श्रमिकों को उनकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए 1000 रुपये की राशि दी जाएगी।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता कर्फ़्यू का आह्वान है, कृपया घरों में रहें। रविवार को मेट्रो, बसें, सिटी बसें बंद रहेंगी। यूपी सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के भरण पोषण के लिए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशें मान ली है।
उन्होंने बताया कि श्रम विभाग में 20 लाख 37 हजार पंजीकृत श्रमिकों, दैनिक सफाईकर्मी, ठेले वाले 15 लाख लोगों को भी भरण-पोषण के तौर पर एक हजार रुपये इनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से एहतियात के लिए हर संभव सावधानी बरत रही है। हमें इस संक्रमण को हर हाल में रोकना होगा। देश में कोरोना वायरस अभी स्टेज2 पर है। अगर हम इसे अभी रोकने पर कामयाब होते हैं तो यह दुनिया के लिए भी एक मैसेज होगा।
राज्य में कुल 23 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें नौ लोग ठीक हो गए हैं। हमारे पास राज्य में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड उपलब्ध हैं। साथ ही पर्याप्त डॉक्टर्स भी मौजूद हैं किसी को घबराने की कोई जरुरत नहीं हैं। संक्रमण की आशंका होने पर खुद को आइसोलेशन में रखें।