Sunday - 27 October 2024 - 10:10 PM

योगी ने BJP IT Cell के वर्कर्स को किया सतर्क, कहा-सोशल मीडिया बेलगाम…

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी आईटी सेल के वर्कर्स और अधिकारियों को सोशल मीडिया को लेकर सतर्क रहने को कहा है।

उन्होंने कहा कि, ‘ सोशल मीडिया बेलगाम घोड़ा है। इसका कोई माई-बाप नहीं है। लखनऊ में आयोजित सोशल मीडिया वर्कशॉप में भाजपा आईटी सेल के वर्कर्स और अधिकारियों से बातचीत करते हुए योगी ने कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया एक तरह से ‘बेलगाम घोड़ा’ है और इस पर लगाम कसने के लिए प्रशिक्षण और तैयारियों की जरूरत है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सतर्क करते हुए चेताया कि अगर वे सावधानी नहीं बरतते हैं तो फिर वे मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं।

यह भी पढ़े :  टोक्यो ओलम्पिक : तो फिर इस बार बदलेगा इतिहास!

यह भी पढ़े :  टिकैत का दावा, 8% किसान ही पा रहे MSP, पर इनमें 40% की पहचान जाली

योगी ने पेगासस जासूसी कांड विवाद का हवाला देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जवाब देने के लिए तैयार हो जाइए और किसी मुहूर्त का इंतजार मत कीजिए।

भारत में मीडिया के बदलते स्वरूप पर बात करते हुए योगी ने कहा कि एक समय था जब शक्तिशाली प्रिंट और टेलीविजन मीडिया के मालिक और संपादक हुआ करते थे, लेकिन सोशल मीडिया का कोई माई-बाप नहीं है।

उन्होंने आगे कहा प्रिंट और विजुअल मीडिया में पहले कुछ लोग हुआ करते थे, जिनका नियंत्रण होता था, मगर सोशल मीडिया पर किसी का कंट्रोल नहीं है। इसलिए अगर आप सचेत नहीं रहते हैं तो आप मीडिया ट्रायल का शिकार हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : विपक्षी एकता को झटका ! प्रदर्शन में नहीं शामिल हुई TMC

यह भी पढ़े : अमेरिका ने हांगकांग के लोगों को दी अस्थायी पनाह

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बेलगाम घोड़े को नियंत्रित करने के लिए हमारे पास उस प्रकार का प्रशिक्षण और उस प्रकार की तैयारी बहुत आवश्यक है।

यह भी पढ़े :  ओलंपिक में गईं हॉकी खिलाड़ी के परिवार ने लगाया आरोप, कहा- हार से भड़के लोगों ने हमें…

यह भी पढ़े :   गलत सूचना पर अंकुश लगाने के लिए ट्विटर ने उठाया ये कदम

वहीं योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने तंज कसा है। सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेलगाम घोड़ा है और इस पर लगाम के लिए उन्होंने ट्रेनिंग और तैयारियों का आग्रह किया। इसी ट्वीट में उन्होंने सवाल किया कि भारत में कौन सा एक राज्य है जो बेलगाम प्रदेश है।

बताते चलें कि आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) दो दिवसीय संगठनात्मक प्रवास पर यूपी में रहेंगे। इस दौरान वह दो पंचायत अध्यक्षों के अलावा पार्टी पदाधिकारियों और मंत्रियों को मिशन 2022 की जीत का पाठ पढ़ाएंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com