जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री कोरोना के शिकार हो गये। शनिवार को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी सतीश महाना ने खुद ट्वीट कर दी है। बता दें कि इससे पहले योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना का शिकार हो गये हैं जबकि दो मंत्रियों की मौत भी हो गई है।
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने ट्वीट कर लिखा कि, कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर शनिवार को मैंने टेस्ट करवाया इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। साथ ही मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया वो अपनी जांच करवा लें।
कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।— Satish Mahana (@Satishmahanaup) August 29, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार के कई मंत्रियों को कोरोना हो चुका है। जबकि दो मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण का निधन भी हो चुका है।जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, स्वतंत्रदेव सिंह सहित कई नेता शामिल ।
ये भी पढ़े : आखिर राजा भैया के पिता सहित 11 लोगों को क्यों किया गया नजरबंद
ये भी पढ़े : रवि किशन ने अपनी ही पार्टी के विधायक से क्यों मांगा इस्तीफ़ा
वहीं इस महामारी की वजह से यूपीके दो कैबिनेट मंत्री की मौत भी हो चुकी है। कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण और होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान का इलाज के दौरान निधन हो गया। वहीं कई सांसद भी कोरोना पॉजिटिव हैं, इनमें लखनऊ से मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर, बाराबंकी सांसद और जगदंबिका पाल कोरोना पॉजिटिव हैं।