Friday - 28 March 2025 - 5:00 PM

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, बलिया को दी ये बड़ी सौगात

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में 19 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इनमें बलिया जिले में एक नया मेडिकल कॉलेज और बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण शामिल है। इस बैठक के बाद प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रेस कांफ्रेंस में इन प्रस्तावों के बारे में जानकारी दी।

बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण

सुरेश खन्ना ने बताया कि बलिया जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के नाम पर किया जाएगा। चित्तू पांडेय ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान बलिया में आंदोलन का नेतृत्व किया और 1942 में 24 घंटे के लिए बलिया को स्वतंत्र करा लिया था। यह मेडिकल कॉलेज हेल्थ सर्विस को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

बुलंदशहर जिले में नर्सिंग कॉलेज

इसके अलावा, बुलंदशहर जिले में नर्सिंग कॉलेज के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है, जिसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस कॉलेज के लिए जल्द ही गजट और बजट जारी होने की संभावना है।

सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में 300 बेड

मंत्री सुरेश खन्ना ने यह भी बताया कि इटावा के सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में 300 बेड और पीडियाट्रिक विभाग के निर्माण पर भी चर्चा हुई और इसे मंजूरी दे दी गई है।

आगरा को एक और बड़ी सौगात मिली

आगरा को एक और बड़ी सौगात मिली है, जहां मेट्रो के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। कैबिनेट ने आगरा मेट्रो फेज-2 के लिए ज़मीन अधिग्रहण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा, हरदोई में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बंजर जमीन पर्यटन विभाग को सौंपने की योजना पर भी सहमति बनी है।

ये भी पढ़ें-योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 से 25 हजार मूल्य के भौतिक स्टाम्प पेपर होंगे चलन से बाहर

गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा

यूपी कैबिनेट ने केंद्र सरकार द्वारा गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा के बाद राज्य में गेंहू की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है। 17 मार्च से 17 जून तक 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेंहू की खरीद की जाएगी। इसके साथ ही, कानपुर की कटाई मिल यूपी सीरा को ट्रांसफर करने और स्मार्ट सिटी योजना में शामिल जिलों की अवधि दो साल और बढ़ाने पर भी सहमति बनी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com