जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ दिन ही बचा है। इतना ही नहीं पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है।
सभी राजनीतिक दल पूरी दम-खम से चुनाव मैदान में हैं। इतना ही नहीं सभी राजनीतिक दल जनता के बीच दमदार उपस्थिति दर्ज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
इतना ही नहीं राजनीतिक दलों की पूरी कोशिश है कि इस बार के यूपी विधानसभा चुनाव में महिलाओं का वोट भी अपने पाले में करे। इसके बीजेपी ने अनोखा तरीखा अपनाया है।
बीजेपी ने महिलाओं का दिल जीतने साडिय़ों का सहारा लिया है। दरअसल यूपी चुनाव में महिलाओं का वोट अपने पाले में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें प्रिंट करी हुई साड़ियांकई जगह नजर आ रही है।
हालांकि यह पहला मौका है जब इस तरह की चीजे सामने आई। कहने का मतलब यह है कि साड़ियों पर मोदी-योगी की जोड़ी को दिखाया गया है। इन साड़ियों पर गौर करे तो इसपर भाजपा के नारे भी लिखे हैं।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : वर्धा में सड़क हादसे में 7 मेडिकल स्टूडेंट की मौत
यह भी पढ़ें : चीनी टेनिस खिलाड़ी शुआई के समर्थन वाली टी-शर्ट पर लगा बैन हटा
यह भी पढ़ें : इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट, फेफड़ों को कर रहा संक्रमित
यूपी के 4 शहर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी में इस तरह की खास साडिय़ों को लेकर महिलाओं में क्रेज देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक ये साडिय़ों को सूरत से खास तौर पर बनाकर यूपी में लाया जा रहा है। आलम तो यह है कि इन साडिय़ों का एक से दो दिन में दो लाख से ज्यादा साडिय़ों का ऑडर मिलने की बात कही जा रही है।
साड़ियों को अगर गौर से देखे तो इसमें काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर, योगी-मोदी की फोटो, कमल के फूलों के साथ बीजेपी व हिंदुत्व नारे लिखकर जनता का दिल जीतने की पूरी कोशिश की गई है।