Monday - 28 October 2024 - 8:20 PM

यूपी चुनाव : छठे चरण के लिए मतदान खत्‍म, शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत आज 10 जिलों की 57 सीटों पर खत्‍म हो गया है। आज मुख्यमंत्री योगी की उम्मीदवारी वाले गोरखपुर सदर में भी मतदान है।

चुनाव आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक छठे चरण में 53.31 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अंबेडकरनगर में 58.66 फीसदी, बलरामपुर में 48.53 प्रतिशत, सिद्धार्थनगर में 49.77 प्रतिशत जबकि गोरखपुर में 53.89 प्रतिशत वोट डाले गए।

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सुबह अपना वोट गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र स्थित प्राइमरी स्कूल में डाला। इस मौके पर योगी ने कहा कि जनता जनार्दन में उत्साह है। ये आम लोगों की जागरूकता का प्रमाण है कि जनता अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक है।

यह भी पढ़ें : यूक्रेन संकट : कच्चे तेल कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल के पार

यह भी पढ़ें :  बेलारूस के राजदूत दावा-भारतीय छात्रों को पीटा गया, वापस यूक्रेन भेजा गया

उन्होंने कहा, इस फेज में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है।

इस चरण में सीएम योगी गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, इस चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। छठे चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

मोदी ने मतदाताओं से की ये अपील

यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत राज्य के 57 विधानसभा क्षेत्रों में जारी मतदान के बीच प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वोटरों से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : भविष्यवाणियों की भूल-भुलैयां- अनुमान ए, बी, सी, डी, ई, एफ…

यह भी पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस में फिर मची रार, आखिर क्यों नाराज हैं पायलट खेमे के लोग

यह भी पढ़ें : …तो आर्यन खान के खिलाफ NCB को नहीं मिला कोई सबूत?

यह भी पढ़ें :  मौर्य और बीजेपी समर्थकों के बीच मारपीट का नया वीडियो आया सामने

मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा, ”उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है। सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों। आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत!”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com